scorecardresearch
 

'मुन्‍नी बदनाम' में झंडू बाम के इस्‍तेमाल पर नोटिस

इमामी लि. ने दबंग फिल्म के निर्माता अरबाज खान प्रोडक्शंस को ‘झंडू बाम’ के इस्तेमाल के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. कंपनी ने सलमान की इस ब्लाकबस्टर फिल्म के निर्माताओं पर कापीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

Advertisement
X

Advertisement

इमामी लि. ने दबंग फिल्म के निर्माता अरबाज खान प्रोडक्शंस को ‘झंडू बाम’ के इस्तेमाल के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. कंपनी ने सलमान की इस ब्लाकबस्टर फिल्म के निर्माताओं पर कापीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

कोलकाता की कंपनी ने फिल्म के बेहद लोकप्रिय गाने ‘मुन्नी बदनाम’ में ‘झंडू बाम’ के इस्तेमाल के लिए यह नोटिस भेजा है. इमामी लि. के निदेशक मोहन गोयनका ने कहा, ‘‘हमने फिल्म निर्माता कंपनी को हमारे ब्रांड (झंडू) का इस्तेमाल करने पर कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि हमने अरबाज खान प्रोडक्शंस से इस मामले में जवाब देने को कहा है.

इस बारे में अरबाज खान प्रोडक्शंस के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया. यह पूछे जाने पर कि गाना रिलीज हुए इतने दिन हो गए हैं, तो अब नोटिस भेजने का क्या औचित्य है, गोयनका ने कहा, ‘‘इस पर हम काफी समय से विचार कर रहे थे और हमें फैसला लेने में कुछ समय लग गया.’’ उद्योग विश्लेषकों ने इमामी के इस कदम पर आश्चर्य जताया है. कंपनी के ही एक अधिकारी ने हाल में कहा था कि इस गाने के आने के बाद से झंडू बाम की बिक्री बढ़ी है.

Advertisement
Advertisement