टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस- 7' में सुपरस्टार सलमान खान ने आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' का प्रचार किया था. अब ऐसा करने की बारी आमिर की है. अामिर ट्विटर पर सलमान खान की फिल्म 'जय हो' के लिए ट्वीट कर रहे हैं.
सलमान खान ने बिग बॉस 7 में आमिर खान की फिल्म 'धूम-3' का कई हफ्ते तक प्रचार किया था. हालांकि, आमिर ने अपनी मारधाड़-रोमांच से परिपूर्ण फिल्म 'धूम 3' के टीवी पर प्रचार से स्वयं को दूर रखा, लेकिन सलमान ने अपने शो के दौरान उनकी फिल्म प्रचार के लिए 'धूम 3' की हैट पहनी थी.
आमिर ने रविवार को इस बारे में संकेत करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को चुना और लिखा, "जय हो' आने में 12 दिन बाकी.' इन दोनों अभिनेताओं ने वर्ष 1994 में फिल्म अंदाज अपना-अपना में साथ काम किया था.