आलिया भट्ट जब से करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में आईं हैं, तब से उनके सामान्य ज्ञान के चर्चे हैं. सोशल मीडिया पर भी आलिया की जनरल नॉलेज का मजाक उड़ाया जा रहा है. पेश हैं आलिया पर चल रहे कुछ जोक्स....
इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया ने तो आलिया का मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
इससे पहले सोशल मीडिया में आलोक नाथ, नील नितिन मुकेश, यामी गौतम और टाइगर श्रॉफ जैसे फिल्मी सितारों पर भी जोक्स वायरल हो चुके हैं.
ट्विटर के साथ-साथ फेसबुक पर आलिया को लेकर खूब जोक्स शेयर किए जा रहे हैं.
फेसबुक पर तो आलिया भट्ट जोक्स के कई पेज भी बन गए जैसे 'डम्ब आलिया', 'आलिया ट्रॉल्स'.
पढ़िए ट्विटर पर 'आलिया जोक्स' की एक खेप:
Alia Bhatt in Arnab Goswami's studio Arnab Goswami: Alia, Who will win the elections? Alia: Aam aadmi party because its 'aam' ka season.
— Harbir Singh Suri (@HarbirSinghSuri) May 8, 2014
*Alia Bhatt calls Indigo office*
"How long does it take from Mumbai to Delhi?
Receptionist: "One second Ma'am..."
Alia: "OK, thanks!
— ї тнєїиdїaй (@i_theindian) May 7, 2014
Arnab: What's the first name of Modi? Alia: Abki Baar.
— Harbir Singh Suri (@HarbirSinghSuri) May 8, 2014
While tweeps were busy in cracking Alia Bhatt jokes, her movie earned Rs 100 Cr.
Only solace is, she got no clue abt how many 0s in 1 Crore.
— Finger of India (@IndiaFinger) May 5, 2014