कभी लालू चालीसा, तो कभी मोदी चालीसा. इनके फैंस चर्चा में आने के लिए तमाम तरीके अपनाते है. इसी कड़ी में नया नाम जुड़ गया है बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ का.
जी हां, अब 'कटरीना चालीसा' इंटरनेट पर धूम मचाने के लिए तैयार है. यहां जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि कटरीना के सम्मान में 'भजन' करने वाले ये भक्त कोई अदना फैन नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार के साथ काम करने वाले अभिनेता हैं.
दरअसल, कटरीना कैफ की अगली मूवी 'फिल्मिस्तान' अगले महीने रिलीज हो रही है. इस फिल्म के लीड अभिनेता शारिब हाशिफ और इनामुल हक कटरीना के बड़े फैन हैं. इन्होंने ही कटरीना के सम्मान में एक 'भजन/आरती' तैयार किया है और इसमें परफॉर्म किया है.
'कटरीना आरती' का यह वीडियो यू-ट्यूब पर मौजूद है. फिल्म के प्रमोशन के मकसद से तैयार किए गए इस वीडियो में हाशिफ और इमानुल बड़े ही फनी मूड में 'कटरीना भजन' गा रहे हैं.
नितिन कक्कड़ के डायरेक्शन में बनने वाली कटरीना की यह नई मूवी छह जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
लेकिन, तब तक आप 'कटरीना आरती' का आनंद उठाइए...