नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अलग-थलग नजर आ रही तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में अब बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार आ चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री के A लिस्टर्स की मदद मिलने के बाद तनुश्री का मामला बड़ा होते दिख रहा है. प्रियंका, सोनम, ट्विंकल, फरहान जैसे सितारों के बाद एक्टर अर्जुन कपूर ने भी पूरे मामले पर बयान दिया.
अर्जुन ने इस विवाद पर सख्त रवैया दिखाते हुए कहा, ''अगर जो कुछ तनुश्री कह रही हैं वो सच है तो इंडस्ट्री से होने के नाते हम चाहेंगे कि किसी के साथ ऐसा एक्सपीरियंस ना रहे. हमें समानता का माहौल बनाना पड़ेगा. हम चाहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे सेफ जगह हो.''
वे आगे कहते हैं, ''कामकाज की जगह जरूरी है कि लड़कियां सुरक्षित महसूस करें. ये दुखद है कि तनुश्री का मामला 10 साल बाद सामने आया. उनके साथ जो भी हुआ बुरा हुआ. अगर उनके आरोप सही हैं तो हमें आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है.''
प्रियंका चोपड़ा का तनुश्री को सपोर्ट, लिखा- Believe Survivors
एक तरफ जहां अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान जैसे सितारों ने तनुश्री पर हुए सवाल का गोलमोल जवाब दिया. वहीं प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना के तनुश्री को सपोर्ट करने को सराहनीय कदम माना जा रहा है. फैंस उनके इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बॉलीवुड में #MeToo : नाना के बाद विवेक पर तनुश्री के आरोप, कहा था- 'उतारो कपड़े'
सोनम ने रिपोर्टर जैनिस सीकेरिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ''मुझे तनुश्री दत्ता और जैनिस पर भरोसा है. जैनिस मेरी दोस्त हैं. वो कुछ भी हो सकती हैं लेकिन एक झूठी और बढ़ा-चढ़ाकर बोलने वाली नहीं. ये हम पर है कि हम साथ खड़े होते हैं या नहीं.'' दूसरे ट्वीट में सोनम ने लिखा- ''कई मेल-फीमेल को-वर्कस को हैरेस और तंग किया जाता है. लेकिन ये उनकी कहानी है. अगर हम उनकी आवाज को बढ़ावा देने के बजाय सवाल उठाएंगे, तो कैसे एक पीड़ित सर्वाइवर बन पाएगा? उन्हें बोलने दें. उनके साथ खड़े होइए.''
ट्विंकल के बाद सोनम का भी तनुश्री को सपोर्ट, लिखा- खड़े हों साथ
I believe #TanushreeDatta and @janiceseq85 recollection of the account. Janice is my friend, and she is anything but an exaggerator or a liar. And it’s upto us to stand together. https://t.co/sF3mS5o1P8
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 28, 2018
Many of my co-workers,female and male have been harassed and bullied, but it’s their story to tell. If we don’t encourage their voices and instead vilify and question them, how will victims ever become survivors? Let them speak up! Stand up with them!
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 28, 2018
प्रियंका ने इंस्टा पर लिखा- Believe women. वहीं ट्विटर पर उन्होंने फरहान अख्तर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- Agreed..the world needs to #BelieveSurviviors. ट्विटर पर #IBelieveYouTanushreeDutta ट्रेंड कर रहा है. इस मुहिम के तहत स्वरा भास्कर, मल्लिका दुआ ने ट्वीट किए हैं.
Agreed..the world needs to #BelieveSurviviors https://t.co/ia82UsCkkq
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 28, 2018
ट्विंकल ने पत्रकार जेनिस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ''तनुश्री दत्ता को शेम और जज करने से पहले इसे पढ़ें. काम करने की जगह पर हैरेसमेंट और डरान-धमकाना ना हो, ये किसी भी महिला का मौलिक अधिकार है. इस बारे में बोलकर साहसी तनुश्री दत्ता ने बाकी महिलाओं के लिए गोल सेट किया है.''
Please read this thread before judging or shaming #TanushreeDutta a working environment without harassment and intimidation is a fundamental right and by speaking up this brave woman helps pave the way towards that very goal for all of us! https://t.co/f8Nj9YWRvE
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) September 28, 2018
क्या है पूरा मामला
तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.
गाने के कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी सब इस बात से वाकिफ हैं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.'' तनुश्री ने कहा था नाना हीरोइनों को पीटते थे. इंडस्ट्री में हर किसी को मालूम है कि हीरोइनों को लेकर वो हमेशा से ही ऐसे रहे हैं. इस मामले में गणेश आचार्य का रिएक्शन सामने आ चुका है. गणेश ने नाना को क्लीनचिट दी है. जिसके बाद तनुश्री ने गणेश को झूठा और दोगला कहा.
तनुश्री के आरोपों पर क्या बोले नाना?
अपने ऊपर लगे संगीन आरोपों पर नाना पाटेकर का भी रिएक्शन सामने आ गया है. उन्होंने आरोपों से इंकार करते हुए कहा, "उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट से क्या मतलब है? वहां पर 50 से 100 लोग सेट पर मेरे साथ थे. मैं देखता हूं कि कानूनी रूप से मैं क्या कर सकता हूं."