scorecardresearch
 

आइटम सॉन्‍ग में बढ़ा नामों का चलन, अब बबली बनी पिंकी

बॉलीवुड में इन दिनों आइटम नंबर जहां हर दिन के साथ स्पाइसी होते जा रहे हैं, वहीं उनमें नाम की संख्या भी बढ़ती जा रही है. फिल्‍म 'शूटआउट एट वडाला' में बबली बनीं प्रियंका जंजीर के रीमेक में पिंकी के अवतार में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड में इन दिनों आइटम नंबर जहां हर दिन के साथ स्पाइसी होते जा रहे हैं, वहीं उनमें नाम की संख्या भी बढ़ती जा रही है. अब प्रियंका चोपड़ा को ही लें. पहले वे फिल्‍म 'शूटआउट एट वडाला' में आइटम सांग करने के लिए तैयार नहीं थीं और अब वे अपनी अगली फिल्म में भी आइटम बाला के रूप में नजर आएंगी.

Advertisement

शायद यह गाने के हिट होने का असर है. पिछली बार प्रियंका बबली बनीं थीं तो इस बार वे पिंकी के साथ दस्तक देने जा रही हैं. उनका 'पिंकी' आइटम सांग आने वाली फिल्म 'जंजीर' में होगा. इस सांग की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य कर रहे हैं.

खास बात यह है कि पिछले कुछ समय से फिल्मी गानों में नामों का इस्तेमाल कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. इसकी शुरुआत फिल्‍म 'दबंग' के गाने 'मुन्नी बदनाम हुई...' से मानी जा सकती है क्योंकि इसके बाद ही 'जलेबी बाई...' (डबल धमाल), 'रजिया गुंडो में फंस गई...' (थैंक यू), 'चिकनी चमेली...' (अग्निपथ), 'बदमाश बबली...' (शूटआउट एट वडाला) और 'शीला की जवानी...' (तीसमारखां) जैसे हिट गाने आए.

इस ट्रेंड के बारे में फिल्म विश्लेषक मानते हैं कि अकसर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है जो काफी कैची होते हैं. अकसर नाम का इस्तेमाल करने से गीत की रेंज भी बढ़ जाती है. बेशक ऐसा है, लेकिन गीतकार यह भी भूल जाते हैं कि मुन्नी नाम से न जाने कितनी मुन्नियों की नींद हराम हुई थी, अब बारी पिंकी की है. लेकिन ऐक्ट्रेसेस की तो चांदी है.

Advertisement
Advertisement