समय-समय पर बॉलीवुड के दिग्गज भोजपुरी फिल्मों में हाथ आजमाते रहे हैं. अब बारी पंजाब के पुत्तर धर्मेंद्र की है. वे सिर्फ फिल्म में काम ही नहीं कर रहे हैं बल्कि अपनी पहली भोजपुरी फिल्म "देस -परदेस" में भोजपुरी की सेक्सी सायरन मोनालिसा के इर्द-गिर्द घूमते भी दिखेंगे.
नायसा क्रिएशंस के बैनर तले बननेवाली निर्माता आशुतोष पाण्डेय और निर्देशक विमल की "देस -परदेस" से धर्मेंद्र पहली बार भोजपुरिया दर्शकों से मुखतिब होंगे. उनके साथ ही इस फिल्म में रति अग्निहोत्री, पवन सिंह, मोनालिसा, प्रतिभा पाण्डेय, दीपक दुबे, मनोज द्विवेदी और संजय पाण्डेय भी अपना जौहर दिखाए नजर आंगे.
"देस-परदेस" एक फैमिली ड्रामा है जिसमें पारिवारिक मूल्यों की ज़रूरत और उसमें आ रहे बदलाव को नए अंदाज़ में पेश करने की कोशिश की गई है. आशुतोष पाण्डेय बताते हैं, "देस -परदेस से हम भोजपुरी की समृद्ध परंपरा को पेश करने की कोशिश करेंगे जो बदलते दौर के साथ कहीं पीछे छूटती जा रही है." उनकी ये कोशिश कहां तक रंग लाती है, ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.