कभी फिल्म में पब्लिसिटी के लिए हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल के नाम से इंट्रोड्यूस किया गया था, लेकिन बाद में वह उसी नाम से जानी भी गई. 1977 में हेमा मालिनी की मां ने हेमा मालिनी को लेकर 'ड्रीम गर्ल' नाम से एक फ़िल्म भी बनाई थी.
पहली फिल्म
{mosimage}फिल्मों में हेमा मालिनी को ब्रेक देने वाले पहले फिल्म निर्माता थे अनंत स्वामी. उन्होंने हेमा मालिनी को अपनी फिल्म 'सपनों का सौदागर' में नायिका का रोल दिया था जिसमें पर्दे पर वह राज कपूर के साथ नजर आई थीं. इस फ़िल्म के निर्देशक थें महेश कौल. फिल्म 'सपनों का सौदागर' में काम करते समय हेमा मालिनी की उम्र सिर्फ़ 16 साल की थी. राज कपूर ऐसे पहले शख्स थे जिन्होंने हेमा मालिनी का स्क्रीन टेस्ट लिया था. खुद हेमा मालिनी का भी मानना है कि आज वह जो भी है राज कपूर की बदौलत है.
जॉनी मेरा नाम में देवानंद के साथ
{mosimage}राज कपूर के साथ काम करने के बाद हेमा मालिनी को देवानंद के साथ फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' में काम करने का मौका मिला. यह फ़िल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई. इस फ़िल्म के निर्देशक विजय आनंद थे और एक-एक गाना बहुत खूबसूरती के साथ फ़िल्माया गया था.
भरतनाट्यम डांसर
हेमा मालिनी का जन्म तमिलनाडु के अम्मानकुडी नामक स्थान में 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था. उनकी शिक्षा-दीक्षा आंध्र महिला सभा, चेन्नई में हुई. हेमा मालिनी को मूल रुप से भरतनाट्यम का डांसर माना जाता है. अपनी पहली फिल्म में संवाद बोलने के लिए हेमा मालिनी ने उर्दू लिखना और पढ़ना सीखा. बाद में हेमा ने कमाल अमरोही की फिल्म 'रजिया सुल्तान' में काफी संवाद उर्दू में बोला है. उस दौरान 'रज़िया सुल्तान' फ़िल्म का लता जी का गाया गाना, 'ऐ दिले नादान...' काफी प्रसिद्ध हुआ था.
धमेंद्र के साथ 25 फिल्में की
{mosimage}अपने फिल्मी करियर में हेमा मालिनी ने अमिताभ, राजेश खन्ना, जितेंद्र, संजीव कुमार के साथ-साथ और भी कई अभिनेताओं के साथ काम किया. जितेंद्र हेमा के हमउम्र थे. शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी हेमा ने काम किया है. अमिताभ के साथ तो हाल में ही कई हिट फिल्में दी है. हेमा मालिनी ने फिल्म 'अंदाज़' में राजेश खन्ना के साथ काम किया. फिल्म 'कनारा' का गाना 'नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा...' में हेमा मालिनी ने एक अंधी लड़की का क़िरदार निभाया था जिसमें हेमा के साथ जितेंद्र थे. हेमा मालिनी ने धमेंद्र के साथ क़रीब 25 फ़िल्में साथ कीं और लगभग सभी हिट हुईं.
{mospagebreak}{mosimage}हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अब 'ड्रीम गर्ल' नहीं 'ड्रीम वूमेन' हो सकती हूं. नई अभिनेत्रियों के विषय में हेमा का कहना था कि मैं तो पहले यह समझती थी कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली लड़कियां अभिनय क्या करेंगी लेकिन ऐश्वर्या जैसी अभिनेत्रियों ने यह साबित कर दिया कि वह बेहतर अभिनय कर सकती हैं. आज की ड्रीम गर्ल वह है.
हेमा मालिनी का सपना
हेमा मालिनी के साथ की अभिनेत्रियों में लीना चंदावरकर प्रमुख थी. उनसे पहले बॉलीवुड में सायरा बानो, आशा पारेख और शर्मीला टैगोर का काफी नाम था. उनके बाद रेखा गणेशन, परबीन बॉबी और जीनत अमान भी खूब नाम कमाई. हेमा मालिनी का सपना है एक डांस इंस्टीट्यूट बनाने की और यह डांस इंस्टीट्यूट वह मुंबई में ही खोलना चाहती हैं.
कैरियर की मुख्य फिल्में-
1968-सपनों का सौदागर, वारिस, शराफत
1970-आंसू और मुस्कान, अभिनेत्री, तुम हसीन मैं जवां, जॉनी मेरा नाम
1971-प्यारा, नया जमाना, अंदाज, तेरे मेरे सपने, लाल पत्थर
1972-राजा जानी, सीता और गीता, गोरा और काला, गरम मसाला, भाई हो तो ऐसा
1973-शरीफ बदमाश, छुपा रूस्तम, गहरी चाल, जुगनू, जोशीला
1974-दुल्हन, दोस्त, प्रेम नगर, अमीर गरीब, कसौटी, पत्थर और पायल, हाथ की सफाई
1975-सुनहरा संसार, धर्मात्मा, खुशबू, प्रतिज्ञा, शोले
1976-नाच उठा संसार, मां, आपबीती, दस नंबरी, चरस, महबूबा, जानेमन
1977-स्वामी, शिरडी के साईबाबा, किनारा, ड्रीमगर्ल, चाचा-भतीजा, धूप-छांव,
1978-दिल्लगी, त्रिशूल, आजाद, अपना खून
1979-दिल का हीरा, मीरा, हम तेरे आशिक हैं
1980-बंदिश, दो और दो पांच, द बर्निग ट्रेन, अलीबाबा और चालीस चोर
1981-मान गए उस्ताद, ज्योति, दर्द, आस-पास, क्रोधी, क्रांति, नसीब, कुदरत, मेरी आवाज सुनो
1982-सम्राट, बगावत, सत्ते पे सत्ता, राजपूत, देशप्रेमी, रजिया सुल्तान
1983-अंधा कानून, तकदीर, जस्टिस चौधरी
1984-राज तिलक, कैदी, एक नयी पहेली, राम तेरा देश, फांसी के बाद
1985-दुर्गा, आंधी तूफान, रामकली, युद्ध, हमदोनों, बाबु
1986-एक चादर मैली सी
1987-सीतापुर की गीता, अपने अपने, जान हथेली पे, कुदरत का कानून
1988-मुल्जिम, मुहब्बत के दुश्मन, विजय, रिहाई
1989-गलियों का बादशाह, सच्चाई का बोलबाला, संतोष, देश का दुश्मन
1990-लेकिन
1990-षडयंत्र, जमाई राजा
1991-हाय मेरी जान
1992-जय काली, दिल आशना है (निर्देशिका/निर्मात्री)
1995-परम वीर चक्र
1996-माहिर
1997-हिमालय पुत्र
2000-हे राम
2001-सेंसर
2003-बागबान
2004-वीर जारा
2005-बाबुल
2007-लागा चुनरी में दाग
सम्मान
1973 - फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस एवार्ड फिल्म 'सीता और गीता'
1999 - फिल्म फेयर लाइफटाइम एचीव्हमेंट एवार्ड
2000 - भारत सरकार द्वारा प्रदत्त पद्मश्री सम्मान
2003 - जी सिने लाइफटाइम एचीव्हमेंट एवार्ड
2003 - स्टार स्क्रीन एवार्ड जोड़ी नं. 1 फिल्म 'बागबान'