scorecardresearch
 

अब मैं मेल सेंट्रिक फिल्में ही करूंगा: अली फजल

फिल्म 'बॉबी जासूस’ के बाद अली फजल एक बार फिर नायिका प्रधान फिल्म ‘सोनाली केबल’ में रिया चक्रवर्ती के अपोजिट नजर आने वाले हैं. हालांकि पिछले दिनों आई एक खबर के अनुसार अब अली ने नायिका प्रधान फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है.

Advertisement
X
'सोनाली केबल' के एक सीन में रिया चक्रवर्ती के साथ अली फजल
'सोनाली केबल' के एक सीन में रिया चक्रवर्ती के साथ अली फजल

Advertisement
फिल्म 'बॉबी जासूस’ के बाद अली फजल एक बार फिर नायिका प्रधान फिल्म ‘सोनाली केबल’ में रिया चक्रवर्ती के ऑपोजिट नजर आने वाले हैं. हालांकि पिछले दिनों आई एक खबर के अनुसार अब अली ने नायिका प्रधान फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है.

इस पर अली कहते हैं, 'अब मैं मेल सेंट्रिक फिल्में ही करूंगा. देखिए यह बात तो आप भी मानेंगे कि नायिका प्रधान फिल्मों में भी एक रोमांटिक एंगल होता है और रोमांस के लिए हीरो और हीरोइन दोनों जरूरी हैं.

‘बॉबी जासूस’ और ‘सोनाली केबल’ इन दोनों फिल्मों में हीरोइन के साथ मेरा रोमांटिक एंगल है. उसकी भी अपनी अपनी परेशानियां हैं. अब जमाना बदल रहा है और उसी के साथ हमारा बॉलीवुड भी. इन दिनों नायिका प्रधान फिल्मों का दौर है और हम इससे इंकार नहीं कर सकते. हां, फिलहाल मैंने भट्ट बैनर की दो फिल्में साइन की हैं जो मेल ओरिएंटेड हैं. सो मैं बहुत खुश हूं.’

रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'सोनाली केबल' 10 अक्टूबर को रिलीज होगी. रिया और फजल के अलावा फिल्म में राघव जुयाल, अनुपम खेर और स्मिता जयकर लीड रोल मे हैं.

Advertisement
Advertisement