scorecardresearch
 

पीएम मोदी की बायोपिक के बाद अब चुनावी मौसम में रिलीज़ होगी 'राम की जन्मभूमि'

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पुरजोर पैरोकारी कर चुके शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने इस फिल्म की कहानी खुद लिखी है

Advertisement
X
वसीम रिजवी ने लिखी है फिल्म की कहानी
वसीम रिजवी ने लिखी है फिल्म की कहानी

Advertisement

हाल ही में ऐलान हुआ था कि प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की बायोपिक 12 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है.  इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चा हुई थी कि आम चुनावों के बीच पीएम मोदी की बायोपिक को क्यों रिलीज़ किया जा रहा है. गौरतलब है कि आम चुनावों का पहला चरण 11 अप्रैल से शुरु होगा. अब एक और पॉलिटिकल फिल्म के मार्च के अंत में रिलीज़ होने जा रही है.

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले के समाधान के लिये उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर जारी मध्यस्थता के बीच उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी की फिल्म 'राम की जन्मभूमि' 29 मार्च को रिलीज हो रही है. चुनावी मौसम में रिलीज़ हो रही इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से प्रमाणन मिल चुका है. यह फिल्म राम मंदिर आंदोलन और उससे जुड़ी घटनाओं पर आधारित है. इसके अलावा फिल्म में तीन तलाक और हलाला जैसे विषयों को भी शामिल किया गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi Biopic) के ऊपर बॉलीवुड में फिल्म बनने जा रही है. बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर है और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनैतिक फिल्मों का माहौल भी पूरी तरह गर्माया हुआ है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब ‘The Accidental Prime Minister’ पर आधारित फिल्म के बाद अब एक और बायोपिक आने वाली है. यह बायोपिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित होगी. मिली जानकारी के अनुसार फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभाएंगे. Morenewsupdatevisit-#thekalam.in #bollywood #pmmodibiopic #vivekoberoi #modi #modibiopic

A post shared by The Kalam (@thekalam.in) on

View this post on Instagram

Narendra Modi biopic filming begins in Ahmedabad today.Will be shot at various locations in Gujarat. Vivek Oberoi and Omung Kumar share photo from the sets. #ahmedabad #pmmodi#narendarmodi #vivekoberoi #pmmodibiopic

A post shared by Vadodara Sanskari Nagari (@vadodara_sanskari_nagari) on

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पुरजोर पैरोकारी कर चुके शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने इस फिल्म की कहानी खुद लिखी है और इसका निर्माण भी किया है. रिजवी ने शुक्रवार को 'भाषा' को बताया कि उनकी फिल्म 'राम की जन्मभूमि' को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. यह 29 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 'यह फिल्म राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले इस्लाम धर्म के ठेकेदारों पर करारा प्रहार करेगी. हम इस फिल्म में वह सब कुछ दिखा रहे हैं, जो एक सभ्य मुस्लिम समाज में नहीं होना चाहिए.'

रिजवी ने दावा किया कि फिल्म का पहला पोस्टर और टीज़र जारी होने के बाद उन्हें कई धार्मिक संगठनों से कानूनी नोटिस के साथ ही अण्डरवर्ल्ड से फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने की धमकियां मिल चुकी हैं हालांकि तमाम विवादों के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को प्रमाणित कर दिया है. इस फिल्म में राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं को शामिल किया गया है. फिल्म को अयोध्या के कई महत्वपूर्ण स्थलों पर भी फिल्माया गया है.

यह फिल्म ऐसे समय रिलीज हो रही है, जब उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर नियुक्त मध्यस्थता समिति अयोध्या विवाद के विभिन्न पक्षकारों के साथ बातचीत कर सुलह और समझौते से मामला हल करने की कोशिश कर रही है. सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोज जोशी, गोविंद नामदेव, नाजनीज पाटनी और राजवीर सिंह मुख्य किरदारों में होंगे.

Advertisement
Advertisement