scorecardresearch
 

अरबाज-मलाइका के बाद खतरे में अब सोहेल-सीमा की शादी!

यह साल बॉलीवुड में ब्रेकअप की सौगात लेकर आया है. कुछ दिन पहले ही खान परिवार के अरबाज और मलाइका के तलाक की खबर से फैन्स उभर नहीं पाए थे कि सोहेल खान और सीमा की शादी टूटने की खबर सामने आई है.

Advertisement
X
सोहेल खान, सीमा और सलमान खान
सोहेल खान, सीमा और सलमान खान

Advertisement

सलमान खान की फैमिली पिछले कई दिनों से जिंदगी के तमाम उतार चढ़ाव झेल रही है. सलमान के ऊपर चले लंबे केस के बाद अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान की टूटती शादी ने घर में तनाव का माहौल और बढ़ा दिया. जैसे तैसे घरवाले उससे उबरने में लगे थे कि अचानक अब सोहेल खान और उनकी बीवी सीमा के बीच भी तनाव बढ़ने लगा है.

जी हां, अपने भाई अरबाज की शादी बचाने की नाकाम कोशिशें करने के बाद सलमान खान अब अपने दूसरे भाई सोहेल की शादी बचाने की कोशिशों में लगे हैं.

मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान ने पिछले ही हफ्ते ऑफिशियली घोषणा की थी कि अब वो दोनों साथ नहीं हैं. उसके बाद अचानक ही सोहेल कि शादी भी खतरे में पड़ती नजर आई. सोहेल और उनकी बीवी सीमा के रिश्ते में भी पिछले काफी लंबे समय से दरार पड़ रही है और सूत्रों की मानें तो ये दोनों भी जल्दी अलग हो सकते हैं.

Advertisement

अफवाहें ऐसी भी सुनने को मिली हैं कि सोहेल की हुमा कुरैशी के साथ बढ़ती नजदीकियां इस टूटते रिश्ते की वजह बन रही हैं. आजकल सलमान खान अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सोहेल और सीमा का रिश्ता बच जाए. वो दोनों को इस बारे में एक बार फिर सोचने का मौका देना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement