फिल्म 'एक विलेन' के ट्रेलर में आपने श्रद्धा कपूर की आवाज तो जरूर सुनी होगी. श्रद्धा की आवाज को हर ओर सराहा जा रहा है. लेकिन डायरेक्टर मोहित सूरी श्रद्धा की आवाज से इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने इसे गानों के अलावा भी इस्तेमाल करने का मन बनाया है. बताया जाता है कि मोहित ने सिंगर-कंपोजर राजू सिंह को श्रद्धा की आवाज को फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर में डलवाने के लिए मना लिया.
राजू सिंह कहते हैं, 'एक विलेन में बैकग्राउंड म्यूजिक का काफी महत्व है. यह एक विलेन की प्रेम कहानी है तो ऐसे में रोमांस में भी डार्क एलिमेंट रहेगा. मोहित की जबरदस्त म्यूजिक सेंस है. मोहित के कहने पर मैंने श्रद्धा की आवाज सुनी और मैं समझ गया कि उनमें सिंगर वाले सभी गुण मौजूद हैं.' बॉलीवुड के लिए यह पहला मौका होगा जब कोई लीड ऐक्ट्रेस न सिर्फ फिल्म में गाना गा रही है बल्कि बैकग्राउंड स्कोर में भी उसकी आवाज होगी.
खास बात यह भी है कि श्रद्धा के नाना पंद्रीनाथ कोल्हापुरे बड़े गायक और विचित्र वीणा के महारथी रहे हैं. इसके अलावा वे लता मंगेशकर और आशा भोसले के कजिन भी थे. मोहित कहते हैं, 'मुझे खुशी है कि श्रद्धा की बेहतरीन आवाज बैकग्राउंड म्यूजिक का हिस्सा बन रही है.' दूसरी ओर अपनी इस नई पारी के बारे में श्रद्धा कहती हैं, 'जब मोहित ने मुझे गाते हुए सुना तो उन्होंने कहा- यही तो मैं चाहता हूं. मुझे खुशी है कि मैं यह कर रही हूं.'