scorecardresearch
 

सोनाक्षी का नाम यास्मीन से जैस्मीन हुआ

बालाजी की आने वाली फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में सोनाक्षी सिन्हा यास्मीन का किरदार निभा रही हैं. जिससे डॉन शोएब (अक्षय कुमार) इश्क करता है. लेकिन ताजा खबर यह है कि फिल्म में सोनाक्षी का स्क्रीन नाम यास्मीन से बदलकर जैस्मीन कर दिया गया है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

बालाजी की आने वाली फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में सोनाक्षी सिन्हा यास्मीन का किरदार निभा रही हैं. जिससे डॉन शोएब (अक्षय कुमार) इश्क करता है. लेकिन ताजा खबर यह है कि फिल्म में सोनाक्षी का स्क्रीन नाम यास्मीन से बदलकर जैस्मीन कर दिया गया है.

Advertisement

फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि यास्मीन जोसफ अपने समय की हॉट हीरोइन मंदाकिनी का असली नाम था. यह एक इत्तेफाक था. इसलिए नाम को बदल दिया गया. डॉन के साथ नीली आंखों वाली मंदाकिनी की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है. इसलिए फिल्म निर्माताओं ने उनका नाम यास्मीन से बदलकर जैस्मीन कर दिया.

फिल्म के इस हिस्से को दोबारा डब किया जाएगा. कोई भी बिना बात का विवाद पसंद नहीं करता.

Advertisement
Advertisement