scorecardresearch
 

सलमान खान के ट्वीट्स को लेकर बनाया गया 'राग सलमान', वीडियो वायरल

राग मलहार, राग दीपक, राग भैरवी के बाद अब सलमान खान का स्‍पेशल राग आया है. सलमान खान के ट्विटर अकाउंट से उनके ट्वीट्स को लेकर एक राग बनाया गया. ये राग इन दिनों सलमान के फैन्‍स के बीच बहुत पापुलर हो रहा है.

Advertisement
X
सलमान खान का खास राग
सलमान खान का खास राग

राग मल्‍हार, राग दीपक, राग भैरवी के बाद अब सलमान खान का स्‍पेशल राग आया है. सलमान खान के ट्विटर अकाउंट से उनके ट्वीट्स को लेकर एक राग बनाया गया है. ये राग इन दिनों सलमान के फैन्‍स के बीच बहुत पॉपुलर हो रहा है. इसका वीडियो वायरल हो गया है और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खूब शेयर हो रहा है.

Advertisement

इस पूरे राग में सलमान के ट्वीट्स का इस्‍तेमाल किया गया है. 'थॉट फॉर द डे...', के बोल से शुरू खास सलमान राग में जैकी भगनानी, सोनाक्षी, कंगना रनोट से लेकर सेल्‍फी के पागलपन और सलमान के थम्‍स अप के तूफानी विज्ञापन का जिक्र किया गया है.

वीडियो शुरू होते ही पूरे क्‍लासिकल अंदाज में कुछ गाने वाले इसके ट्वीट्स को राग बनाकर गाते हैं. गाने वाले के साथ तबला, सितार के लिए संगत देने वाले भी बैठे हैं. इसमें सलमान खान को उस्‍ताद सलमान उल्‍लाह उर्फ पंडित भाई कहा गया है.

Advertisement
Advertisement