scorecardresearch
 

सिंहासन पर सवार क्लियोपेट्रा की याद दिलाती राजकुमारी बनीं सनी लियोन, फिल्म का नाम है लीला

सुनहरी सिल्वर स्क्रीन की शहजादी सिंघासन पर भी बैठ गई है. ये हवाबाजी कतई नहीं है. सनी लियोन की अगली फिल्म लीला का हाल है. इसका पहला पोस्टर हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रिलीज किया.

Advertisement
X
ये है सनी लियोन की लीला, आज ही सामने आई है
ये है सनी लियोन की लीला, आज ही सामने आई है

दुनिया पित्तल की है. कनेडा से आई एक्स पॉर्न स्टार सनी लियोन सोने की हैं. नहीं वह सिर्फ सोने की नहीं है. वह बेबी डॉल भी हैं. फोम और गत्ते और प्लास्टिक से नहीं बनी. खालिस सोने की और अब यह सुनहरी सिल्वर स्क्रीन की शहजादी सिंहासन पर भी बैठ गई है. ये हवाबाजी कतई नहीं है. सनी लियोन की अगली फिल्म लीला का हाल है.

Advertisement

तस्‍वीरों में देखें जब लाल परी बनी सनी

इसका पहला पोस्टर हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रिलीज किया. इसमें सनी लियोन खौफनाक ढंग से खूबसूरत दिख रही हैं. भटकिए मत. मसला ये है कि सनी लियोन मदहोशी का भरम पैदा करने में फिर कामयाब हुई हैं. और जाहिर है कि भरम डम डम डिगा डिगा मार्का खौफ पैदा करता ही है.

सिंहासन पर एक पैर मोड़कर बैठी सनी के पीछे सन भी चमक रहा है. होशमंदों को ये क्लियोपेट्रा की याद दिला रहा है. क्लियोपेट्रो इजिप्ट की रानी थी. उसकी खूबसूरती और जहरीलेपन के किस्सों पर कुंटलों स्याही कुर्बान हो चुकी है.

देखें तस्‍वीरों के जरिए क्‍या संदेश दे रही हैं लियोन

बहरहाल, लीला टी सीरीज वाले भूषण कुमार की फिल्म है. प्रॉड्यूसर की लिस्ट में अहमद और सायरा खान भी हैं. फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है अहमद के भाई बॉबी खान ने. ये वही बॉबी खान हैं, जिनके साथ कथित तौर पर सिंगर सुनिधि चौहान ने बियाह रचाया था. फिल्म में सनी लियोन सिर्फ एक्टिंग की ही लीला नहीं करेंगी. फिल्म में 9 गाने भी हैं.

Advertisement

लीला के साथ सनी लियोन का सिक्सर भी लग गया बतौर लीड एक्ट्रेस. उन्होंने डेब्यू किया था जिस्म2 से. फिर जैकपॉट और रागिनी एमएमएस2 आईं. दो फिल्में मस्तीजादे और टीना एंड लोलो जोर शोर से बन रही हैं.

देखें बेबी डॉल का क्रूअल अवतार

पर्दे पर नुमाइंदगी की बात करें तो सनी लियोन जल्द ही विशाल पंड्या की फिल्म हेट स्टोरी2 में एक आइटम नंबर करते नजर आएंगी. गाने के बोल हैं पिंक लिप्स. बनाने वालों का दावा है कि इसे देखकर आपको मुगल काल में मशहूर हुए अफगानिस्तान के कंधार में उगने वाले अनारों की सुर्खी याद आ जाएगी. इसे बनाया है मीत ब्रदर्स ने. ये वही भाई लोग हैं, जिन्होंने बेबी डॉल नाम के गाने का सृजन किया था.

वैसे आइटम से याद आया. आइटम की हिंदी क्या होगी. माल. अब एक्ट्रेस कोई इस तरह की वस्तु तो है नहीं. तो उसके गाने को आइटम नंबर क्यों कहते हैं. सुधीजनों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. कह सकते हैं कि स्पेशल नंबर है. माने कि फिल्म के रेगुलर ट्रैक से अलग है. आइटम कहना भद्दा लगता है.

देखें 'जैकपॉट' में सनी लियोन का 'सुपर-हॉट' अवतार

 

Advertisement
Advertisement