scorecardresearch
 

पीएम नरेंद्र मोदी : फैन से कम नहीं हैं सेलेब्स, अब इस निर्देशक ने उड़ाया मज़ाक

कई ऐसे सेलेब भी हैं जिन्होंने 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर देखने के बाद इसे मज़ाकिया फिल्म करार दे दिया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी के लुक में विवेक ओबरॉय
पीएम मोदी के लुक में विवेक ओबरॉय

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी पर बन रही फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसकी वजह हाल ही में फिल्म के ट्रेलर का रिलीज़ होना है. मोदी की भूमिका विवेक ओबरॉय निभा रहे हैं. ट्रेलर में विवेक ओबरॉय का लुक ज्यादातर प्रशंसकों को पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी उड़ाया जा रहा है. वही ऐसे सेलेब भी हैं जिन्होंने 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर देखने के बाद इसे मज़ाकिया फिल्म करार दे दिया है.

साउथ इंडियन फिल्म तमीझ पदम के निर्देशक सीएस अमुधन ने अपने एक ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म पर व्यंग्य कसा है. अमुधन ने एक सेलेब को टैग करते हुए ओमंग कुमार के काम का मज़ाक उड़ाया है. अमुधन ने तमीझ पदम के दो भाग का निर्देशन सैस के प्रोडक्शन में किया था. इस सीरीज की तीसरी फिल्म के लिए ओमंग कुमार का नाम लिए बिना उन्हें अच्छा विकल्प बताते हुए व्यंग्य कसा. अमुधन ने तरण आदर्श के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा - डियर सैस, मैं इसे और बेहतर नहीं बना सकता हूं, आपको अपना तमीझ पदम 3 का डायरेक्टर मिल गया है. शुभकामनाएं.

Advertisement
इससे पहले जावेद अख्तर ने भी एक ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के मेकर्स पर निशाना साधा था. बकौल जावेद अख्तर उन्होंने फिल्म में कोई गाना नहीं लिखा था बावजूद क्रेडिट लाइन में उनका नाम शामिल था. पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने पांच अप्रैल को रिलीज़ होगी.  फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है.

फिल्म में नरेंद्र मोदी के छात्र राजनीति से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है. इस राजनीतिक यात्रा में आपातकाल, मंदिर आंदोलन, गोधरा के बाद गुजरात के दंगों, अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमला और पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी घटनाओं के पीछे मोदी के दृढ़ नेतृत्व को दिखाया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement