इमरान हाशमी और विद्या बालन की जोड़ी फिर से लौट रही है. दोनों राजकुमार गुप्ता की अगली फिल्म 'घनचक्कर' में नजर आएंगे. फिल्म में इमरान संजय आत्रे उर्फ घनचक्कर हैं जबकि विद्या नीतू आत्रे उर्फ मिसेज घनचक्कर हैं.
फिल्म इन्हीं दोनों की लाइफ पर है. संजय तिजोरियां तोड़ने में माहिर है, अपने प्रोफेशन से रिटयरमेंट लेकर नीतू के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी रहा है. लेकिन एक दिन शांत संजय के व्यवहार में बदलाव आ जाता है.
वहीं, नीतू को लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता. वह नजर तो आती एक सामान्य हाउसवाइव जैसी है, लेकिन हकीकत कोई नहीं जानता. इन्हीं दो कैरक्टर्स के चक्कर को लेकर बनी है, घनचक्कर. यूटीवी मोशन पिक्चर्स की यह मसालेदार फिल्म 28 जून को रिलीज होगी.
फिल्म में अमित त्रिवेदी का म्युजिक है और इसका ट्रेलर 29 मार्च को लांच होगा. द डर्टी पिक्चर के बाद इस जोड़ी को दोबारा देखना, किसी रोमांच से कम नहीं होगा.