आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फैन्स में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. तमाम पोस्टर्स और ट्रेलर लॉन्च के बाद शुरू हुई चर्चा बिजनेस में तब्दील होगी या नहीं? ये देखने वाली बात है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सैटेलाइट राइट्स एक टीवी चैनल को 25 करोड़ रुपये में बेच दिए गए हैं. ऐसा करने के बाद माना जा रहा है कि फिल्म अपनी प्रोडक्शन की काफी हद तक लागत रिलीज से पहले ही निकाल चुकी है. बता दें कि चिरंजीवी की फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy के सैटेलाइट राइट्स 20 करोड़ रुपये में बिके थे.
Adiripoyindi 👌👌👌👌👌💪💪💪💪💪#JaiBalayya #NTRKathanayakudu #NTRBiopic #NTRMahanayakudu pic.twitter.com/7NkRk8kvuV
— #NTRBiopic 🙏 (@NTR_NBK_MOKSHU) December 30, 2018
ट्रेलर में दिखे ये अहम किरदार-
ट्रेलर में अब तक विद्या बालन के अलावा बड़े किरदारों को नहीं दिखाया गया है. वैसे इस फिल्म में बांग्ला एक्टर जीशू सेनगुप्ता, वेंकटेश और महेश बाबू भी नजर आएंगे. फिल्म में रकुलप्रीत सिंह भी नजर आएंगी, जो श्रीदेवी की भूमिका निभाएंगी. इसी के साथ 'बाहुबली' में भल्लाल देव का रोल निभाने वाले राणा दग्गुबाती एनटीआर के दामाद आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के रोल में नजर आएंगे.
बाहुबली की तरह 2 पार्ट में आएगी फिल्मOne Lakh likes & 25 Lakh views so far 👌💪💪#NTRTrailer https://t.co/87AU28r0tG#NTRBiopic #NTRKathanayakudu #NTRMahanayakudu #NTRBiopicAudioLaunch pic.twitter.com/mNw60tQmMo
— #NTRBiopic 🙏 (@NTR_NBK_MOKSHU) December 22, 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष जगरलामुडी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का पहला पार्ट 9 जनवरी 2019 को रिलीज होगा. जिसका नाम 'कथानायकुडू' रखा गया है. इस हिस्से में एनटीआर के फिल्मी सफर को दिखाया जाएगा. वहीं दूसरा पार्ट महानायकुडू 24 जनवरी को 2019 को रिलीज होगा. इस पार्ट में एनटीआर के राजनीतिक करियर को दिखाया जाएगा. हालांकि फिल्म रिलीज को लेकर अभी ऑफिशियल तारीख नहीं आई है.
#NTRBiopic #Kathanayaka #NTRKathanayakudu pic.twitter.com/IBGO0r7IL7
— #NTRBiopic 🙏 (@NTR_NBK_MOKSHU) December 2, 2018