scorecardresearch
 

साउथ सुपरस्टार NTR की बायोपिक का पहला लुक जारी

NTR  के बेटे बालकृष्ण अपने पिता के जीवन पर बन रही फिल्म में उन्हीं का रोल निभाने जा रहे हैं. फिल्म का एक पोस्टर जारी हुआ है जिसमें फिल्म में NTR के लुक की पहली झलक दिखाई गई है.

Advertisement
X
NTR बायोपिक
NTR बायोपिक

Advertisement

साउथ के सुपरस्टार NTR के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने जा रही है. फिल्म में नंदमुरी तरका रामा राव का किरदार उन्हीं के बेटे बालकृष्ण निभाने जा रहे हैं. फिल्म का एक पोस्टर जारी हुआ है जिसमें फिल्म में NTR के लुक की पहली झलक दिखाई गई है.

फिल्म में बालकृष्ण को अपने पिता के लुक में ढालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पोस्टर फैन्स के बीच काफी चर्चा में है. फिल्म में बालकृष्ण के अलावा बाहुबली एक्टर राणा दग्गुबाती भी एक मुख्य रोल प्ले करते नजर आएंगे. राणा फिल्म में आंद्रप्रदेश के चीफ मिनिस्टर चंद्रबाबू नायडू का रोल प्ले करेंगे.

राणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का ये पोस्टर शेयर किया है और उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन कृष कर रहे हैं और फिल्म में की पत्नी का रोल विद्या बालन प्ले करती हुई नजर आएंगी.

Advertisement

इसके अलावा फिल्म में कुछ केमियो रोल भी होंगे. इसमें महेश बाबू और राकुल प्रीत का नाम शामिल है. राकुल प्रीत फिल्म में श्रीदेवी का रोल निभाएंगी. बालकृष्ण खुद इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है.

Advertisement
Advertisement