साउथ के सुपरस्टार और पॉलिटीशियन NTR के जीवन पर बन रही फिल्म NTR Kathanayakudu इन दिनों चर्चा में है. फिल्म में NTR के बेटे बालाकृष्ण ही अपने पिता का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन कृष जगरलामुडी कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर के सक्सेस की खुशी और NTR के सम्मान में उनके प्रशंसकों ने फिल्म से उनके किरदार का एक विशाल कटआउट लगाया है.
फिल्म में NTR का रोल उनके बेटे बालाकृष्ण निभा रहे हैं. हैदराबाद में NTR के चाहनेवालों ने फिल्म में उनके किरदार का एक 100 मीटर लंबा कट आउट लगाया है. इसमें पिता के रोल में बालाकृष्ण ओरेंज कलर की पोशाक में नजर आ रहे हैं. हाथ में छड़ी और गले में माला लिए हुए उनका ये लुक काफी आकर्षक लग रहा है. तस्वीर काफी विशाल है और NTR के प्रशंसकों के चहरे पर मुस्कुराहट ला देने के लिए काफी है.
फिल्म में विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में शामिल हैं. इसके अलावा राणा दग्गुबाती, रकुल प्रीत, नित्या मेनन, हंसिका और नंदमुरी कल्याणराम अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये मूवी दो भागो में बांटी गई है. पहला भाग 9 जनवरी, 2019 को रिलीज होगा. जबकी दूसरा भाग 7 फरवरी, 2019 को रिलीज किया जाएगा.
Balayya cutout in Kukatpally!#NTRBiopic pic.twitter.com/IZRKaSu9Gi
— ChaiBisket (@ChaiBisket) December 25, 2018
NTR साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टारों में गिने जाते हैं. किसी भी किरदार को निपुणता से निभाने में वे माहिर थे. यही नहीं वे एक सफल राजनेता भी रहे हैं. उनके जीवन पर फिल्म बनाना निश्चित ही सिनेमा और राजनीति जगत में उनके द्वारा दिए गए योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त करना है. साथ ही उनके प्रशंसकों के लिए भी ये न्यू ईयर गिफ्ट जैसा है.
More than 8 Million Views for #NTRTrailer - https://t.co/ZqHlCmWsOW 🙏#NandamuriBalakrishna @vidya_balan @DirKrish @NBKFilms_ @VaaraahiCC @vishinduri @mmkeeravaani @gnanashekarvs @sahisuresh @RanaDaggubati @NANDAMURIKALYAN @iSumanth#NTRBiopic#NTRKathaNayakudu#NTRMahaNayakudu pic.twitter.com/f7EbCD1RTf
— NBK FILMS (@NBKFilms_) December 25, 2018
Thank you @Kabirduhansingh.
Watch the #NTRTrailer here - https://t.co/ZqHlCmERXo #NTRBiopic#NTRKathanayakudu#NTRMahanayakudu pic.twitter.com/2wUFsBjGN7
— NBK FILMS (@NBKFilms_) December 25, 2018