N T Rama Rao की बायोपिक NTR biopic trailer रिलीज कर दिया गया है. 3 मिनट 15 सेकेंड के ट्रेलर में N T Rama Rao की जिंदगी की झलक दिखाई गई है. फिल्म में टाइटल रोल नंदमूरि बालकृष्ण ने निभाया है. फिल्म में सबसे अहम रोल विद्या बालन ने निभाया है. विद्या बालन एनटीआर की पत्नी बासवतारकम के रोल में दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा फिल्म में राना दग्गुबाती, सचिन खेड़ेकर ने भी काम किया है. इस फिल्म को प्रोड्यूस बालकृष्ण और विष्णुवर्धन इंदूरी ने किया है.
ये हैं फिल्म के अहम किरदार
ट्रेलर में अब तक विद्या बालन के अलावा बड़े किरदारों को नहीं दिखाया गया है. वैसे इस फिल्म में बांग्ला एक्टर जीशू सेनगुप्ता, वेंकटेश और महेश बाबू भी नजर आएंगे. फिल्म में रकुलप्रीत सिंह भी नजर आएंगी. जो श्रीदेवी की भूमिका निभाएंगी. इसी के साथ 'बाहुबली' में भल्लाल देव का रोल निभाने वाले राणा दग्गुबाती एनटीआर के दामाद आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के रोल में नजर आएंगे.
The wait is over... Trailer of #NTRBiopic... Gives a glimpse into the life of the legendary #NTR... Stars Nandamuri Balakrishna, Vidya Balan and Rana Daggubati... Directed by Krish Jagarlamudi... Link [with English subtitles]: https://t.co/2dpehjvWnJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 21, 2018
दो पार्ट में आएगी फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष जगरलामुडी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का पहला पार्ट 9 जनवरी 2019 को रिलीज होगा. जिसका नाम 'कथानायकुडू' रखा गया है. इस हिस्से में एनटीआर के फिल्मी सफर को दिखाया जाएगा. वहीं दूसरा पार्ट महानायकुडू 24 जनवरी को 2019 को रिलीज होगा. इस पार्ट में एनटीआर के राजनीतिक करियर को दिखाया जाएगा. हालांकि फिल्म रिलीज को लेकर अभी ऑफिशियल तारीख नहीं आई है.
फिल्म का बजट
फिल्म के बजट पर नजर डालें तो वो 50 करोड़ रुपये अनुमान लगाया जा रहा है. N T Rama Rao की कहानी दर्शकों के लिए बेहद खास है, क्योंकि वो पहले सुपरस्टार होने के साथ 7 साल तक आंध्रप्रदेश के सीएम रहे हैं.