scorecardresearch
 

एकता कपूर की फिल्म XXX के कॉन्ट्रैक्ट में न्यूडिटी क्लॉज

एकता कपूर के बैनर तले काम करना आसान नहीं है. टीवी पर पारिवारिक सीरियलों और बड़े परदे पर बोल्ड तेवरों के लिए पहचाने जाने वाली एकता कपूर ने अपनी अगली फिल्म XXX (ट्रिपल एक्स) के कलाकारों के लिए कॉन्ट्रेक्ट में न्यूडिटी क्लॉज डाली है.

Advertisement
X
Ekkta Kapoor
Ekkta Kapoor

एकता कपूर के बैनर तले काम करना आसान नहीं है. टीवी पर पारिवारिक सीरियलों और बड़े परदे पर बोल्ड तेवरों के लिए पहचाने जाने वाली एकता कपूर ने अपनी अगली फिल्म XXX (ट्रिपल एक्स) के कलाकारों के लिए कॉन्ट्रेक्ट में न्यूडिटी क्लॉज डाली है.

Advertisement

बालाजी मोशन पिक्चर्स इस बात की घोषणा पहले ही कर चुका है कि वे भारत की पहली यूथ इरॉटिका बना रहे हैं. इस वजह से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फिल्म पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है.

फिल्म के बोल्ड तेवरों को देखते हुए आखिरी मौके पर कोई पंगा न हो इसके लिए फिल्म से जुड़े कलाकारों के साथ बैनर ने न्यूडिटी क्लॉज को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है. जो भी ऐक्टर फिल्म को साइन करेगा इसका मतलब यह होगा कि उसे इसे लेकर कोई आपत्ति नहीं है.

सभी कलाकारों के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल शर्त के मुताबिक, कलाकारों को स्क्रि‍प्ट  के मुताबिक आपत्तिजनक माने जाने वाली भाषा और लव मेकिंग सीन्स करने होंगे. यह फिल्म कई छोटी कहानियों को मिलाकर बनाई गई है, जो आधुनिक युवाओं पर केंद्रित है और इसका टॉपिक इरॉटिका है.

Advertisement
Advertisement