scorecardresearch
 

नुसरत जहां ने पति संग शेयर की तस्वीर, कहा- 'आपने मुझे पूरा किया'

हाल ही में तमाम विवादों का सामना करने वाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां बेहद संयमित होकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ा रही हैं. सोशल मीडिया पर नुसरत ने पति संग एक तस्वीर साझा की है और खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.

Advertisement
X
पति निखिल जैन संग नुसरत जहां (इंस्टाग्राम)
पति निखिल जैन संग नुसरत जहां (इंस्टाग्राम)

Advertisement

एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत जहां, शादी के बाद से और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई हैं. सदन में उनका ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला. मंगलसूत्र और सिंदूर लगाने पर उनके खिलाफ फतवा भी जारी हो चुका है. मगर नुसरत जहां बेहद संयमित होकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ा रही हैं. सोशल मीडिया पर नुसरत ने पति संग एक तस्वीर साझा की है और खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.

नुसरत ने तस्वीर के साथ लिखा- ''जब मैं अपनी आंखें बंद करती हूं, मैं अपने दिल के हर तरफ आपके प्यार की रोशनी पाती हूं. इससे मुझे सबसे ज्यादा खुशी महसूस होती है. आपने मेरा जीवन बदल दिया है. आपने मुझे पूरा किया है. आपके साथ और बहुत कुछ साझा होना है.''

View this post on Instagram

Whenever i close my eyes, i see the light of ur love shining all over my heart,giving it the best of pleasures ever.. u have changed my life, u complete me,m a lot more with u.. @nikhiljain09 #thenjaffair

Advertisement

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

नुसरत जहां ने बीते गुरुवार, कोलकाता में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वे इस खास मौके पर अपने पति निखिल जैन को क्या गिफ्ट करना चाहेंगी. नुसरत ने जवाब में कहा- ''हमने एक दूसरे को अपना सारा जीवन ही गिफ्ट कर दिया है. किसी भी शख्स द्वारा किसी को भी दिया गया ये सबसे खास गिफ्ट है.''

View this post on Instagram

Every woman’s dream to get dressed in red on the most special day of her life.. i’d like to thank my family nd friends who stood by me all through.. and all the people who showered there blessings on us..!! 🙏🙏🙏

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की सदस्य नुसरत जहां ने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन संग 19 जून को टर्की के बोडरम सिटी में शादी रचा ली थी. शादी का एक वीडियो सामने आया था जो खूब वायरल हुआ था. नुसरत जहां और निखिल की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. निखिल की बात करें तो वे पेशे से एंटरप्रेन्योर हैं और टेक्सटाइल बिजनेस चलाते हैं. नुसरत और निखिल ने लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की.

Advertisement

Advertisement
Advertisement