एक्ट्रेस से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल से सांसद बनीं नुसरत जहां ने अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी के पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो साझा की है. नुसरत की फोटो के बराबर में गणेश जी की तस्वीर भी बनी है. नुसरत की फोटो पर हैप्पी गणेश चतुर्थी भी लिखा नजर आ रहा है.
नुसरत जहां ने फैन्स को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "मैं आशा करती हूं कि भगवान हमें अच्छी सेहत और खुशियों से नवाजे. हैप्पी गणेश चतुर्थी."
बता दें कि नुसरत जहां के फैन्स को गणेश महोत्सव विश करते ही उनके फैन्स ने भी उन्हें इस पवित्र पर्व की शुभकामनाएं देनी शुरू कर दीं. एक फैन ने नुसरत के पोस्ट पर कमेंट में लिखा, "गणपति बप्पा मोरिया." एक दूसरे फैन ने लिखा, "आपको और आपके परिवार को बहुत खूबसूरत गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं."
View this post on Instagram
May the lord bless us all with good health & happiness #happyganeshchaturthi #ganpatibappamorya
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की सदस्य नुसरत ने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन संग 19 जून को टर्की के बोडरम सिटी में शादी रचाई थी. नुसरत की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. नुसरत के पति निखिल की बात करें तो वे पेशे से एंटरप्रेन्योर हैं और टेक्सटाइल बिजनेस चलाते हैं. नुसरत और निखिल ने लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी.