अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में भाषण दिया. इस भाषण में उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया और उनकी फिल्म का डायलॉग भी बोला. उन्होंने कहा, 'हमें शाहरुख खान, मिल्खा सिंह, मैरीकॉम और कैलाश सत्यार्थी पर गर्व है.' ओबामा के भाषण के बाद से ट्विटर पर लोगों ने शाहरुख खान और उनके डायलॉग को ट्वीट भी करना शुरू कर दिया है.
ओबामा ने भाषण के दौरान कहा, 'बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. आप समझ सकते हैं मैं क्या कह रहा हूं.'
Proud 2 b part of the gender & religion equality speech of Pres. Obama. Sad he couldn't do the Bhangra...next time Chaiyya Chaiyya for sure
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 27, 2015
ओबामा के भाषण के कुछ देर बाद ही शाहरुख खान ने ट्वीट किया और कहा, ओबामा के भाषण का हिस्सा बना इसका मुझे गर्व है. सुनकर उदास हुआ कि वह भांगड़ा नहीं कर पाए, लेकिन अगली बार 'छैंया छैंया पर पक्का होगा.'
#Obama says "Senorita, Bade Bade Deshon.... You know what I mean"
— Rohit Khilnani (@rohitkhilnani) January 27, 2015
शाहरुख खान के अलावा उन्होंने मिल्खा सिंह और मैरीकॉम का भी जिक्र किया और भारत के त्योहारों का भी जिक्र किया.
ओबामा ने न सिर्फ शाहरुख खान का डायलॉग बोला, बल्कि उनका नाम लेकर भी संबोधन किया.Film dialogue Number 2 "With power comes responsibility" #ObamaInIndia #Obama
— Rohit Khilnani (@rohitkhilnani) January 27, 2015
When SRK outrages next about being detained at a U.S. airport for checking he can say "do you know who I am? Even Barack has seen DDLJ!"
— कनिका गहलौत (@kanikagahlaut) January 27, 2015
इससे शाहरुख खान के फैन तो निश्चित रूप से खुश हो गए हैं. इस खुशी में हर कोई ओबामा के भाषण के इस हिस्से को ट्वीट कर रहा है. शाहरुख के फैन्स का प्यार इतना है कि कुछ ही समय में #BarackObamaLovesSRK ट्रेंड भी करने लगा.
Its a very big day & we have to celebrate it using Barack Obama Respects SRK
— PROUD INDIAN (@SRKswarrior1) January 27, 2015
इस भाषण के बाद से ही शाहरुख खान के फैन्स ने ट्वीट करना शुरू कर दिया.
First #Obama says #BadeBadeDeshonMein then he mentions #ShahRukhKhan clearly the brief is given by some #SRK Fan #ObamaInIndia
— Rohit Khilnani (@rohitkhilnani) January 27, 2015
Such a proud moment for #india ... Such great words @BarackObama ! #jaihind #indo-Us
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) January 27, 2015