scorecardresearch
 

अब ओबामा ने कहा, 'सेन्योरीटा बड़े बड़े देशों में...

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में भाषण दिया. इस भाषण में उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया और उनकी फिल्म का डायलॉग भी बोला.

Advertisement
X
बराक ओबामा और शाहरुख खान
बराक ओबामा और शाहरुख खान

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में भाषण दिया. इस भाषण में उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया और उनकी फिल्म का डायलॉग भी बोला. उन्होंने कहा, 'हमें शाहरुख खान, मिल्खा सिंह, मैरीकॉम और कैलाश सत्यार्थी पर गर्व है.' ओबामा के भाषण के बाद से ट्विटर पर लोगों ने शाहरुख खान और उनके डायलॉग को ट्वीट भी करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

ओबामा ने भाषण के दौरान कहा, 'बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. आप समझ सकते हैं मैं क्या कह रहा हूं.'

 

ओबामा के भाषण के कुछ देर बाद ही शाहरुख खान ने ट्वीट किया और कहा, ओबामा के भाषण का हिस्सा बना इसका मुझे गर्व है. सुनकर उदास हुआ कि वह भांगड़ा नहीं कर पाए, लेकिन अगली बार 'छैंया छैंया पर पक्का होगा.'

 

शाहरुख खान के अलावा उन्होंने मिल्खा सिंह और मैरीकॉम का भी जिक्र किया और भारत के त्योहारों का भी जिक्र किया.

 

ओबामा ने न सिर्फ शाहरुख खान का डायलॉग बोला, बल्क‍ि उनका नाम लेकर भी संबोधन किया.

 

इससे शाहरुख खान के फैन तो निश्चि‍त रूप से खुश हो गए हैं. इस खुशी में हर कोई ओबामा के भाषण के इस हिस्से को ट्वीट कर रहा है. शाहरुख के फैन्स का प्यार इतना है कि कुछ ही समय में #BarackObamaLovesSRK ट्रेंड भी करने लगा.

Advertisement

 

इस भाषण के बाद से ही शाहरुख खान के फैन्स ने ट्वीट करना शुरू कर दिया.

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement