scorecardresearch
 

कुकू माथुर की झंड हो गई पर उठ रहा बवाल

एकता कपूर की आने वाली फिल्म कुकू माथुर की झंड हो गई पर अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. सुनने में आया है कि फिल्म के टाइटल को लेकर बवाल उठ रहा है.

Advertisement
X
फिल्म का एक दृश्य
फिल्म का एक दृश्य

एकता कपूर की आने वाली फिल्म कुकू माथुर की झंड हो गई पर अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. सुनने में आया है कि फिल्म के टाइटल को लेकर बवाल उठ रहा है.

दरअसल कुकू नाम के कई लोगोँ ने एकता कपूर और बालाजी के खिलाफ आपत्ति जताई है. उनके हिसाब से कुकू नाम का मजाक उड़ाया जा रहा है जो कि उनके असल जिन्दगी में भी असर डाल रहा है.

कुकू नाम के बच्चों के माता पिता खासतौर से बालाजी से बेहद खफा हैं और उनकी शिकायत है कि उनके बच्चोँ के नाम की खिल्ली उड़ाई ज रही है. उन लोगों को फिल्म के टाइटल से ऐतराज है और वे चाहते हैं कि उसे बदला जाए. ये उनके बच्चों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है.

हालांकि बालाजी का कहना है कि ऐसा कोई भी बवाल नहीं है और उनके फिल्म के टाइटल में कुछ भी नेगेटिव नहीं है.

Advertisement
Advertisement