लॉकडाउन में वैसे तो सेलेब्स ने कई ऐसे काम किए जो शायद वो पहले नहीं करते थे, लेकिन सबसे ज्यादा ट्रेंड किया कुकिंग का चस्खा. कई कलाकारों ने कुक बन बेहतरीन डिश बनाईं और सभी को हैरत में डाला. अभी तक दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर कई बार अपनी कुकिंग करने का हुनर दिखाया. अब एक्ट्रेस तारा सुतारिया का नाम भी इस कड़ी में जुड़ गया है.
तारा का कुकिंग टैलेंट
तारा सुतारिया कुछ समय से सोशल मीडिया पर स्वादिष्ट पकवान की फोटो शेयर कर रही हैं. वो खुद ये स्पेशल डिश बना रही हैं. अब तारा ने मैंगो पाई बना डाली है. अब ये पाई दिखने में तो लाजवाब लग ही रही है, तारा के मुताबिक तो ये इतनी ज्यादा स्वादिष्ट है कि वो अब इस डिश के लिए ऑडर ले सकती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी इस डिश की फोटो शेयर कर लोगों से ऑर्डर देने को कहा है.
तारा लिखती हैं- अभी मैं ये पका रही हूं, दो बना लिए हैं, ऑर्डर लेने के लिए तैयार. अब तारा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है जो दिखाता है कि वो मजाक कर रही हैं. वैसे बता दें कि कुछ दिन पहले भी तारा ने मैंगो पाई बनाई थी. तब उन्होंने अपने माता-पिता की एनिवर्सरी के लिए मैंगो पाई बनाई थी. लेकिन इस बार उन्होंने दो मैंगो पाई बनाई हैं और अपनी बहन को भी टैग किया है. इसके अलावा तारा ने केक, चिकन और बिरियानी जैसी डिश भी कुक की हैं .
View this post on Instagram
The product of baking with 🖤 for the ‘rents anniversary! 🥂✨ @piasutaria
View this post on Instagram
मर्डर गर्ल मल्लिका शेरावत को याद आए स्कूल के दिन, शेयर की बचपन की फोटो
अली फजल ने पीएम मोदी से की सफुरा जर्गर को बेहतर हालात में रखने की मांग
हिट फिल्म की दरकार
वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया पिछली बार फिल्म मरजावां में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इससे पहले उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी एक्टिंग की थी, लेकिन वो फिल्म भी पिट गई थी.