scorecardresearch
 

मैंगो पाइ बनाने में एक्सपर्ट हुईं तारा सुतारिया, अब लोगों से मांग रहीं ऑर्डर

तारा सुतारिया कुछ समय से सोशल मीडिया पर स्वादिष्ट पकवान की फोटो शेयर कर रही हैं. वो खुद ये स्पेशल डिश बना रही हैं. अब तारा ने मैंगो पाई बना डाली है.एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी इस डिश की फोटो शेयर कर लोगों से ऑर्डर देने को कहा है.

Advertisement
X
तारा सुतारिया
तारा सुतारिया

Advertisement

लॉकडाउन में वैसे तो सेलेब्स ने कई ऐसे काम किए जो शायद वो पहले नहीं करते थे, लेकिन सबसे ज्यादा ट्रेंड किया कुकिंग का चस्खा. कई कलाकारों ने कुक बन बेहतरीन डिश बनाईं और सभी को हैरत में डाला. अभी तक दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर कई बार अपनी कुकिंग करने का हुनर दिखाया. अब एक्ट्रेस तारा सुतारिया का नाम भी इस कड़ी में जुड़ गया है.

तारा का कुकिंग टैलेंट

तारा सुतारिया कुछ समय से सोशल मीडिया पर स्वादिष्ट पकवान की फोटो शेयर कर रही हैं. वो खुद ये स्पेशल डिश बना रही हैं. अब तारा ने मैंगो पाई बना डाली है. अब ये पाई दिखने में तो लाजवाब लग ही रही है, तारा के मुताबिक तो ये इतनी ज्यादा स्वादिष्ट है कि वो अब इस डिश के लिए ऑडर ले सकती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी इस डिश की फोटो शेयर कर लोगों से ऑर्डर देने को कहा है.

Advertisement

तारा लिखती हैं- अभी मैं ये पका रही हूं, दो बना लिए हैं, ऑर्डर लेने के लिए तैयार. अब तारा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है जो दिखाता है कि वो मजाक कर रही हैं. वैसे बता दें कि कुछ दिन पहले भी तारा ने मैंगो पाई बनाई थी. तब उन्होंने अपने माता-पिता की एनिवर्सरी के लिए मैंगो पाई बनाई थी. लेकिन इस बार उन्होंने दो मैंगो पाई बनाई हैं और अपनी बहन को भी टैग किया है. इसके अलावा तारा ने केक, चिकन और बिरियानी जैसी डिश भी कुक की हैं .

View this post on Instagram

The product of baking with 🖤 for the ‘rents anniversary! 🥂✨ @piasutaria

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

View this post on Instagram

Some of my fav things to cook/bake in quarantine (and out) 👩‍🍳 (As you can see, being on a diet is not an option in our house)🍤🥓🍖🍝🥧🍾

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

मर्डर गर्ल मल्लिका शेरावत को याद आए स्कूल के दिन, शेयर की बचपन की फोटो

अली फजल ने पीएम मोदी से की सफुरा जर्गर को बेहतर हालात में रखने की मांग

Advertisement

हिट फिल्म की दरकार

वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया पिछली बार फिल्म मरजावां में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इससे पहले उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी एक्टिंग की थी, लेकिन वो फिल्म भी पिट गई थी.

Advertisement
Advertisement