scorecardresearch
 

गैंगरेप के मामलों से दुखी पिंक के निर्देशक बोले- नहीं करूंगा काली पूजा

कठुआ गैंगरेप के बाद चारों ओर महिलाओं की सुरक्षा और दोषियों को जल्द सजा दिए जाने की मांग तेज हो गई. इसी कड़ी में ख्यात फिल्मकार और हाल ही में आई फिल्म अक्टूबर के निर्देशक सुजीत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

Advertisement
X
सुजीत सरकार
सुजीत सरकार

Advertisement

कठुआ गैंगरेप के बाद चारों ओर महिलाओं की सुरक्षा और दोषियों को जल्द सजा दिए जाने की मांग तेज हो गई. इसी कड़ी में ख्यात फिल्मकार और हाल ही में आई फिल्म अक्टूबर के निर्देशक सुजीत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर पिंक जैसी फिल्म बनाने वाले सुजीत सरकार बंगाली हिंदू परिवार से आते हैं. वे हर साल काली मां की पूजा करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने तब तक पूजा न करने की बात कही है, तब तक महिलाएं सशक्त नहीं हो जाती हैं.

सुजीत सरकार ने अपने एक ट्वीट में लिखा है,  मां दुर्गा मां काली आप हर साल आती और जाती हैं. लेकिन इस साल मैं विरोध के तौर पर तब तक आपकी पूजा नहीं करूंगा, जब तक निहत्थी छोटी बच्च‍ियों को आपके जैसे 10 हाथ नहीं मिल जाते हैं. आप देख नहीं सकती कि किस तरह उन्होंने बच्ची का निर्ममता से रेप किया और मारा. आप कहां हैं? मैं विरोध करता हूं.'

Advertisement

बता दें कि सुजीत सरकार की फिल्म 'पिंक' महिलाओं के साथ होने वाले यौन शोषण के मुद्दे पर है. फिल्म का डायलॉग नो मतलब नो काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म में तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

आलिया ने छोड़ दिया था कठुआ गैंगरेप से जुड़ी खबरों को पढ़ना, ये थी वजह

कठुआ गैंगरेप मामले में तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. फरहान अख्तर और सिमी ग्रेवाल ने अपने फॉलोअर्स से लड़की को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाने की गुजारिश की. फरहान ने कहा, जरा सोचिए कि 8 साल की बच्ची पर क्या बीतती होगी जब उसको ड्रग्स देकर कई दिनों तक गैंगरेप किया जाता हो. उसकी जान चले जाना बड़े दुख की बात है. अगर आप इसे एक बेहद खौफनाक हरकत नहीं मानते हैं तो आप इंसान नहीं हैं. अगर आप उसे न्याय दिलाने की गुहार नहीं लगा सकते तो आप किसी काम के नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement