वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' वीकेंड में अच्छी कमाई करने के बाद फिर से धीमी पड़ती हुई नजर आ रही है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म की कमाई में वीकेंड के बाद गिरावट देखने को मिली है. इसके बावजूद बजट के अनुसार फिल्म का अब तक का प्रदर्शन शानदार माना जा रहा है.
फिल्म ने ओपनिंग डे (शुक्रवार) को 5.04 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने वीकेंड में भी अच्छी कमाई की. शनिवार को फिल्म ने 7.47 करोड़ रुपये की कमाई की. रविवार को भी फिल्म ने लय बरकरार रखते हुए 7.74 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
पांच दिन में अक्टूबर ने कमाए इतने करोड़, पहुंची लागत के करीब
इस हफ्ते की बात करें तो फिल्म की गति फिर से धीमी पड़ गई है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को 2.70 करोड़ रुपये, मंगलवार को 2.61 करोड़ रुपये और बुधवार को 2.43 करोड़ रुपये कमाए.
#October Fri 5.04 cr, Sat 7.47 cr, Sun 7.74 cr, Mon 2.70 cr, Tue 2.61 cr, Wed 2.43 cr. Total: ₹ 27.99 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2018
फिल्म की कुल कमाई 27.99 करोड़ की हो चुकी है. बता दें कि फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपए का है. इस हिसाब से फिल्म की कमाई ठीक मानी जा रही है.
वीकेंड में अक्टूबर ने पकड़ी रफ्तार, बागी 200 Cr के करीब
फिल्म की कहानी फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा है. शूजीत सरकार ने फिल्म का निर्देशन किया है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है अलग-अलग तरह की लेयर्स सामने आती है. फिल्म का स्क्रीनप्ले जूही चतुर्वेदी ने लिखा है.