वरुण धवन-बनिता संधू स्टारर 'अक्टूबर' की क्रिटिक्स ने बहुत तारीफ की है, लेकिन पहले दिन सिनेमा घरों में इसकी शुरुआत धीमी रही. अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 7 करोड़ रुपये के करीब कमा लेगी, लेकिन फिल्म ने पहले दिन 5.04 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने टवीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- अक्टूबर की धीमी शुरुआत... वीकेंड पर कलेक्शन में बढ़ोत्री होनी चाहिए... वर्ड ऑफ माउथ मिले-जुले हैं. फिल्म ने शुक्रवार को 5.04 करोड़ रुपये कमाए.
#October has a slow start... Biz will have to witness miraculous growth over the weekend + maintain a strong trend on weekdays to leave a mark... Word of mouth is extremely mixed... Fri ₹ 5.04 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2018
फिल्म और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा था कि वरुण के स्टारडम को देखते हुए फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है. उन्होंने कहा- 'अक्टूबर मसाला फिल्म नहीं है, लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर वरुण का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है.'
कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी फिल्म की बहुत तारीफ कर रहे हैं.
@Varun_dvn bro, you’re spectacular in #October. Such a heartfelt performance❤️ @ShoojitSircar @ronnielahiri @writeonj thank you for giving us this beautiful experience. #October is a must watch.
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) April 14, 2018
Varun Dhawan delivers a nuanced n deeply layered performance in a Shoojit Sircar unique love story - October.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 14, 2018
#October is everything pure and beautiful. Makes you seek deeper into love and friendship, and what it means. @Varun_dvn you wore ur heart on ur sleeve, your best performance! @BanitaSandhu you are beautiful, your silence spoke volumes. Congratulations to the entire team ♥️
— Athiya Shetty (@theathiyashetty) April 14, 2018
फिल्म लगभग 30 करोड़ के बजट में बनी है और भारत में लगभग 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.