scorecardresearch
 

कलिंग सेना की धमकी के बाद बढ़ाई जाएगी शाहरुख खान की सुरक्षा

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर का स्थानीय संगठन कलिंग सेना राज्य में शाहरुख खान के आने का विरोध कर रहा है. संगठन ने शाहरुख पर स्याही फेंकने की धमकी दी है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

भुवनेश्वर का स्थानीय संगठन कलिंग सेना ओडिशा में शाहरुख खान के आने का विरोध कर रहा है. 27 नवंबर को ओडिशा में होने वाले मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में किंग खान के आने से संगठन को आपत्ति है. इसे देखते हुए पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है.

पुलिस ने शनिवार को कहा कि कलिंग सेना की धमकी के बाद ओडिशा में शाहरुख खान के दौरे के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. कलिंग सेना ने शाहरुख के चेहरे पर स्याही फेंकने की धमकी दी है. ओडिशा के एक संगठन कलिंग सेना ने 17 वर्ष पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म 'अशोका' में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में अभिनेता के चेहरे पर स्याही फेंकने की धमकी दी है.

17 साल पुराने मामले में माफी मांगें शाहरुख, HWC में आने का विरोध

Advertisement

इसके साथ ही संगठन ने कलिंगा स्टेडियम में 27 नवंबर को पुरुष हॉकी विश्व कप के उद्घाटन के मौके पर उनके यहां आने पर काले झंडे दिखाने की धमकी दी है.  भुवनेश्वर के डीसीपी अनूप साहू ने कहा, "हॉकी विश्व कप के दौरान हम शाहरुख खान के दौरे के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करेंगे. हालांकि अभिनेता के कार्यक्रम के बारे में अभी पुष्टि होना बाकी है." संगठन के प्रमुख हेमंत रथ ने शाहरुख से 'अशोका' में ओडिशा के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगने की मांग की है.

संगठन ने आरोप लगाया है कि कलिंग को गलत तरीके से दिखाकर फिल्म ने राज्य की संस्कृति और यहां के लोगों का अपमान किया है.

Advertisement
Advertisement