पॉपुलर उड़िया टीवी एक्ट्रेस प्रलिप्ता प्रियदर्शिनी समल उर्फ जेस्सी को मंगलवार को उड़ीसा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जेस्सी पर आरोप है कि उन्होंने अपने सहकर्मी रंजीत पटनायक उर्फ राजा को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था.
जेस्सी को बालासोर के न्यायिक मजिस्ट्रेट बबिता दास के सामने पेश किया गया जिन्होंने जेस्सी को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया है. बालासोर की एसपी नीति शेखर के अनुसार, 'राजा की मौत वास्तव में आत्महत्या का ही केस है. लेकिन ऐसा करने के लिए राजा को उकसाया गया. जेस्सी ने राजा को उसके करियर में फेल होने के लिए ताने मारे थे. जेस्सी ने राजा की बहुत बेइज्जती की. जेस्सी और राजा 6 फरवरी को एक म्यूजिकल प्रोग्राम में साथ गए थे. प्रोग्राम का इन्विटेशन सिर्फ जेस्सी को था और राजा उनके साथ गए थे.'
स्टेज पर जेस्सी को एक एक्टर चन्दन के साथ परफॉर्म करना था. लेकिन चन्दन के न आ पाने की वजह से प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर्स ने राजा से गुजारिश की कि वो जेस्सी के साथ परफॉर्म करें. शो के बाद जेस्सी को 27,000 रुपये का पेमेंट किया गया, जबकि राजा को महज 2,000 रुपये ही दिए गए.
एसपी के अनुसार इस घटना के बाद जेस्सी ने राजा को ताने मारना और उनकी बेइज्जती करना शुरू कर दिया. कार में जब बहस काफी बढ़ गई तो राजा ने ड्राइवर से कार को रास्ते में रोकने को कहा. वो कार से उतरे और साइड में पुल पर चढ़कर वहां से छलांग लगा दी. मंगलवार को जेस्सी के साथ साथ इवेंट ऑर्गेनाइजर प्रलय जेना और ड्राइवर धनेश्वर को भुवनेश्वर की स्टेट फॉरेंसिक लैब में पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए बुलाया गया. लेकिन टेक्नीकल प्रॉब्लम्स की वजह से टेस्ट नहीं हो पाया.