छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आएंगे.
आज यानी 7 जुलाई को ट्विटर पर फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में धोनी का किरदार निभा रहे सुशांत के कई लुक एक साथ नजर आ रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही के जन्मदिन पर रिलीज किया गया यह पोस्टर धोनी के लिए वाकई किसी तोहफे से कम नहीं है.
फिल्म के लीड एक्टर सुशांत ने ट्विटर पर अपनी आने वाली इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.
Captain. Leader. Winner. Many names & a journey unknown. Official poster -#MSDhoniTheUntoldStory! #HappyBirthdayMahi pic.twitter.com/AgGpkd9yfx
— Sushant S Rajput (@itsSSR) July 7, 2016
इस फिल्म में धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार कियारा आडवाणी निभा रही हैं. धोनी पर बन रही यह फिल्म 30 सिंतबर को रिलीज होने वाली हैं.