आपने अभय देओल और उनकी गर्लफ्रैंड प्रीति देसाई की केमिस्ट्री के बारे में गॉसिप मैगजीन में तो खूब पढ़ा होगा अब उनकी ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री के लिए तैयार हो जाइए. जी हां, अभय देओल और प्रीति देसाई फिल्म 'वन बाय टू' में बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.
बड़ी बात ये है कि प्रीति देसाई को बॉलीवुड में लॉन्च का करने का बीड़ा उठाया है खुद उनके ब्वॉयफ्रेंड अभय देओल ने जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. इस फिल्म में संगीत शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी ने दिया है और निर्देशन देविका भगत का है. फिल्म 'वन बाय टू' 31 जनवरी 2014 को रिलीज होगी.
कहानी: इस फिल्म में अभय देओल अमित शर्मा का किरदार निभाते नजर आएंगे. जो अपनी लाइफ और ऑफिस से पूरी तरह से बोर हो गया है, इसके अलावा गर्लफ्रेंड ने भी उसे डंप कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ समारा पटेल (प्रीति देसाई) एक सफल डांसर बनना चाहती है पर वह अब तक इसमें नाकाम रही है. फिर होती है इन दो अनजान शख्सों की मुलाकात और हो जाता है...वन बाय टू.
देखें फिल्म का पहला ट्रेलर...