हॉरर ड्रामा फिल्म '3 A.M.' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में एमटीवी रिएलिटी शो 'रोडीज' फेम रणविजय के साथ अनिन्दिता नायर लीड रोल में हैं. सलिल आचार्य और केविन दवे ने रणविजय के दोस्त का रोल किया है.
फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के आसपास बुनी गई है जो दुनिया में भूतों की मौजूदगी पर रिएलिटी शो बनाने निकलते हैं. भूतिया रूद्र मिल से वह इसकी शुरुआत करते हैं. प्रेत-आत्माओं की खोज पर निकले इन दोस्तों का किस्सा 3 बजे खत्म होता है.
फिल्म 'ब्लड मनी' फेम डायरेक्टर विशाल महदकर ने इसे हैंडप्रिंट पिक्चर्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया है. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी.
देखिए फिल्म का ट्रेलर-