फिल्म 'ओके जानू' की एक्टर श्रद्धा कपूर और एक्टर फरहान अख्तर के अफेयर और लिव इन में रहने की खबरें काफी चर्चा में रहीं. श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर फिल्म 'रॉक ऑन 2' में एक साथ आए. तभी से दोनों की अफेयर की चर्चा जोरों पर हैं. हाल ही में फरहान और उनकी पत्नी अधुना का 16 साल की शादी के बाद तलाक हो गया. जिसकी वजह श्रद्धा को बताया गया था.
आदित्य-श्रद्धा ने एक दूसरे को कहा 'ओके जानू'
अब दोनों के रिश्ते को लेकर खुद श्रद्धा और उनके पापा शक्ति कपूर ने बयान दिया है. बॉम्बे टाइम्स को एक इंटरव्यू में बताते हुए श्रद्धा ने कहा कि मुझे किसी ने फोन करके उस आर्टिकल के बारे में बताया. मुझे इससे कोई फर्क नही पड़ा क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नही थी. लेकिन जब इनका असर मेरे पिता, आंटी और कोस्टार तक जाता है तो मुझे इससे तकलीफ होती है.
श्रद्धा-आदित्य स्टारर 'ओके जानू' का ट्रेलर हुआ रिलीज
वहीं शक्ति कपूर ने चु्प्पी तोड़ते हुए कहा कि श्रद्धा के पास तीन घर हैं. जिसमें से एक मैंने उन्हें गिफ्ट किया है. इसके अलावा, श्रद्धा घर में रहने वाली लड़की हैं और मुझे याद नहीं आता कि वो रात में किसी और के घर सोई होंगी. रात में कहीं और सोने में श्रद्धा बिल्कुल भी कंफर्टेबल महसूस नहीं करतीं.