बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की आने वाली फिल्म 'ओके जानू' की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है. फिल्मकार शाद अली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ओके जानू' अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी.
निर्माता करण जौहर ने ट्विटर पर यह खबर साझा की. आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'ओके जानू' तमिल हिट फिल्म 'ओके कनमनी' का रीमेक है.
#OKjaanu starring Aditya Roy Kapur and @ShraddhaKapoor directed by Shaad Ali will release January 13th,2017 pic.twitter.com/AcsyXw6hSK
— Karan Johar (@karanjohar) May 16, 2016
इससे पहले फिल्म 'आशिकी 2' में दोनों की रोमांटिक जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था. आदित्य ने सिंगर राहुल जैकर तो श्रद्धा ने भोली-भाली लड़की अरोही का किरदार निभाया था. दोनों की सिजलिंग कैमेस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी.
फिल्म 'ओके जानू' लिव-इन रिश्तों पर आधारित है और इसकी कहानी एक युवा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है.