बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और आलिया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म जवानी जानेमन 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और ये काफी सुर्खियां बटोर रहा है. फिल्म को और ज्यादा सुर्खियों में ले आया है इसका नया गाना ओले-ओले. गाने में सैफ अली खान आशिक मिजाज अंदाज में नजर आ रहे हैं लेकिन गाने के विजुअल से ज्यादा जरूरी है इसके लिरिक्स और म्यूजिक.
वो इसलिए क्योंकि ये गाना रीमेक है साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ये दिल्लगी का. फिल्म में उस वक्त सैफ अली खान और अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था और फिल्म का निर्देशन किया था नरेश मल्होत्रा ने. ये गाना उस दौर का जबरदस्त हिट था और बात जब ऐसे आइकॉनिक गाने के रीमेक की हो तो उम्मीदें अपने आप बढ़ जाती हैं.
वास्तविक गाने को गाया था दिलीप सेन और समीर सेन ने और ये गाना आज भी लोगों की प्ले लिस्ट में बना हुआ है. बात करें नए गाने की तो नए गाने के बोल लिखे हैं शब्बीर अहमद ने और इसे आवाज दी है अमित मिश्रा ने. वास्तविक गाना जहां ड्यूएट था वहीं रीमेक सॉन्ग को एक ही गायक ने आवाज दी है. गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसे यूट्यूब पर अब तक 35 लाख लोग देख चुके हैं.
कितना कमाएगी फिल्म?
जवानी जानेमन में सैफ अली खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं और इस फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास है. हुसैन दलाल की लिखी इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं. फिल्म में आलिया फर्नीचरवाला सैफ अली खान की बेटी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म को लेकर बज को अच्छा खासा है लेकिन देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.