scorecardresearch
 

ओम पुरी से मधुबाला तक, मौत के बाद रिलीज हुईं इन स्टार्स की फ़िल्में

ओम पुरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म 'घासीराम कोतवाल' से की थी. 1980 में आई 'आक्रोश' ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित थी.

Advertisement
X
नसीरुद्दीन के साथ ओमपुरी (फ़ाइल फोटो)
नसीरुद्दीन के साथ ओमपुरी (फ़ाइल फोटो)

Advertisement

अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता ओम पुरी का आज 67 वां जन्मदिन है. उन्हें अभिनय के हर फन के माहिर कलाकार माना जाता था. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. ओम पुरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म 'घासीराम कोतवाल' से की थी. 1980 में आई 'आक्रोश' ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित थी. वो ऐसे अभिनेताओं में थे जिनकी कुछ फ़िल्में मौत के बाद रिलीज हुई. सलमान खान की ट्यूबलाइट उन्हीं में से एक बड़ी फिल्म थी. बता दें कि ओम पुरी का इसी साल 6 जनवरी को निधन हो गया था.

बॉलीवुड के वो स्टार जिनकी फिल्में मौत के बाद रिलीज हुईं

Advertisement

1) दिव्या भारती : बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनकी फिल्में उनकी मौत के बाद रिलीज हुई. इनमें सबसे फेमस नाम है 90s की सबसे फेमस एक्ट्रेस दिव्या भारती का. 5 अप्रैल, 1993 को दिव्या भारती की छत से गिरकर मौत हो गई थी. उनकी मौत के 9 महीनों बाद उनकी फिल्म 'शतरंज' (1993) रिलीज हुई थी. इसके अलावा इसी साल उनकी आखिरी फिल्म अंधा इंसाफ रिलीज हुई थी.  

बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनकी फिल्में उनकी मौत के बाद रिलीज हुई. इनमें सबसे फेमस नाम है 90s की सबसे फेमस एक्ट्रेस दिव्या भारती का. 5 अप्रैल, 1993 को दिव्या भारती की छत से गिरकर मौत हो गई थी. उनकी मौत के 9 महीनों बाद उनकी फिल्म 'शतरंज' (1993) रिलीज हुई थी. इसके अलावा इसी साल उनकी आखिरी फिल्म अंधा इंसाफ रिलीज हुई थी.  

2) संजीव कुमार : शोले के ठाकुर यानी संजीव कुमार का निधन 6 नवंबर 1985 को हो गया था. लेकिन उनकी मौत के बाद भी उनकी सात फिल्में रिलीज हुई थी. इनमें राही, कत्ल, कांच की दीवार, लव एंड गॉड जैसी फिल्में शामिल है. संजीव कुमार की आखिरी फिल्म 'प्रोफेसर की पड़ोसन' उनकी मौत के आठ साल बाद यानी 20 दिसंबर, 1993 में आई थी.

Advertisement

3) अमरीश पुरी: अमरीश पुरी की आखिरी फिल्म 'कच्ची सड़क' 8 सितंबर, 2006 में रिलीज हुई थी। लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए वे जिंदा नहीं थे. ब्रेन हैमरेज के चलते  उनका निधन 12 जनवरी, 2005 को हो गया था.

4) राजेश खन्ना: सुपरस्टार राजेश खन्ना का निधन 18 जुलाई, 2012 को हुआ था. वहीं, उनकी आखिरी फिल्म 'रियासत' उनकी मौत के दो साल बाद यानी 18 जुलाई, 2014 में रिलीज हुई थी.

ओम पुरी की आखिरी फिल्म मिस्टर कबाड़ीवाला

5) फारुख शेख : फारुख शेख की फिल्म 'यंगिस्तान' 28 मार्च, 2014 में रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए वे इस दुनिया में नहीं थे. उनका निधन 27 दिसंबर, 2013 में हो गया था.

6) शम्मी कपूर : वेटरन एक्टर शम्मी कपूर की मौत 14 अगस्त, 2011 को हुई थी. वहीं, उनकी आखिरी फिल्म 'रॉकस्टार' (11 नवंबर, 2011) उनके निधन के 3 महीने बाद रिलीज हुई थी.

7) अमजद खान : शोले के गब्बर यानी अमजद खान का निधन 27 जुलाई 1992 को हुआ था. जबकि उनकी आखिरी फिल्म 'सौतेला भाई' उनकी मौत के चार साल बाद यानी 21 जून, 1996 में रिलीज हुई थी.

मौत से एक दिन पहले क्या किया था ओम पुरी ने, बताया एक दोस्त ने

Advertisement

8) स्मिता पाटिल : अपने गंभीर अभिनय के लिए जानी जाती थी. उन्होंने 1974 में आई फिल्म मैंने साथ चल से अपने करियर की शुरुआत की थी. स्मिता की मौत साल 1986 केवल 31 साल में हो गई थी. उनकी मौत के बाद उनकी कुल 14 फिल्में रिलीज हुई. इसमें 1989 में रिलीज हुई फिल्म गलियों का बादशाह आखिरी थी.

9) मधुबाला : मधुबाला की लास्ट फिल्म 'ज्वाला' 1971 में रिलीज हुई थी. जबकि उनका निधन 2 साल पहले यानी 23 फरवरी, 1969 को हो गया था.

Advertisement
Advertisement