दिग्गज अभिनेता और थिएटर आर्टिस्ट ओम पुरी अब इस दुनिया में नहीं रहे.
शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. वो 66 साल के थे. ओम पुरी उन चंद कलाकारों में से
थे, जिन्होंने समानान्तर सिनेमा से लेकर कमर्शियल सिनेमा तक में कामयाबी हासिल की. उनके निधन की खबर
सुनकर फिल्म इंडस्ट्री, खासतौर से उनके साथ काम करने वाले लोग और उनके फैंस सकते में हैं.
ओम पुरी के मौत की खबर सुनकर महेश भट्ट ने ट्विटर पर लिखा कि मेरा एक हिस्सा हमेशा-हमेशा के लिए चला गया. वहीं अनुपम खेर ने लिखा कि भरोसा नहीं हो रहा कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक ओम पुरी अब हमारे बीच नहीं रहे. मैं बहुत दुखी और शॉक्ड हूं.
Goodbye Om! A part of me goes with you today. How can I ever forget those passionate nights we spent together talking about cinema & life ?
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) January 6, 2017
Seeing him lying on his bed looking so calm can’t believe that one of our greatest actors #OmPuri is no more. Deeply saddened & shocked.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 6, 2017
बॉलीवुड के बिग-बी अमिताभ बच्चन ने भी ओम पुरी के जाने पर ट्विटर पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि ओम पुरी जी के जाने की खबर सुन कर सदमे में हूं... एक प्रिय दोस्त, एक प्रिय सहकर्मी और असाधारण प्रतिभा... दुख में हूं!
T 2495 - Shocked to learn of OM PURI Ji's passing just now.. a dear friend a lovable colleague and an exceptional talent .. in grief !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 6, 2017
रितेश देशमुख ने लिख कि ओम पुरी नहीं रहे इस खबर से मैं कितना सकते में हूं, शब्दों में बयां नहीं कर
सकता. वो हमें हमशा याद रहेंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ओम पुरी जी के साथ एक युग खत्म हो गया...पर विरासत हमेशा रहेगी.
Shocked beyond words to learn that #OmPuri ji is no more. Will miss you sir. Condolences to the family. RIP #HugeLoss pic.twitter.com/REq9vDrtkk
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 6, 2017
फिल्म मेकर शेखर कपूर ने ट्वीट किया कि ओम जी के देहांत से बहुत दुखी हूं. वो बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे. ओम पुरी जैसा कोई नहीं है.
Devastated by news of Omji's death. One of India's finest actors, he spearheaded realism in India cinema n brought dignity to it #OmPuri— Shekhar Kapur (@shekharkapur) Jan uary 6, 2017
From sheer intensity of 'Ardh Sathya' to the overpowering charm of '100 feet journey' there was no actor like #ompuri— Shekhar Kapur (@shekharkapur) Jan uary 6, 2017
आयुष्मान खुराना ने ओम पुरी की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. आपने हमें एक्टिंग के क्षेत्र में एक लक्ष्य दिया है. तामस, जाने भी दो यारों, चाची420 जैसी फिल्मों के साथ आप हमेशा जिंदा रहेंगे.
RIP #OmPuri saab. You've given us acting goals. You'll always be immortal with such a fine filmography. Tamas, jaane bhi do yaaro, chachi420
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) Janua ry 6, 2017
अनुष्का शर्मा ने लिखा है कि ओम पुरी साहब का टैलेंट और उनकी बहुमुखी प्रतिभा कई कलाकारों के लिए प्रेरणा है. उनकी आत्मा को शांति मिले.
#OmPuri 39;s talent and versatility has brought so many characters to life. An inspiration to many actors. May his soul rest in peace.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) Ja nuary 6, 2017
वही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ओम पुरी को दुनिया का सबसे अच्छा एक्टर बताते हुए कहा कि मेरे लिए और कई लोगों के लिए वो प्रेरणा थे. वो मेरे साथ मंटो में काम करने वाले थे.
The Best Actor in World, An inspiration 2 me & many, he was suppose 2 work with me in Manto.Deeply saddened by da news, RIP #OmPuri Saab 🙏
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) Jan uary 6, 2017
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि ओम पुरी सर के बारे में खबर सुनकर दुख हुआ. वो जिनीयस परफॉर्मर थे. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.
Really sad to hear #Ompuri sir is no more,a genius performer ! My thoughts n prayers are with his family 🙏
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) Januar y 6, 2017
राहुल बोस ने ट्वीट किया कि ओम के साथ मैंने एक फिल्म में काम किया है, जो अभी रिलीज नहीं हुई है. विश्व सिनेमा जगत उन्हें याद करेगा. वहीं सोनम कपूर ने ओम पुरी के साथ की गई फिल्म 'दिल्ली 6' की यादों को दोहरा और लिखा कि हर सुबह उनके साथ पुराने गाने सुनती थी. उनके गुजरने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ.
I remember driving with him every morning to set listening to old Hindi music during delhi6, So sorry to hear to hear of his passing #Ompuri— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) Jan uary 6, 2017
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी ओम पुरी के देहांत पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि दुनिया ने एक महान आर्टिस्ट को खो दिया. वाकई वो भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता थे.
The world loses a great artist, truly one of Indian cinema's https://t.co/JK Rfpmzp5U In Peace #OmPuri— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) Ja nuary 6, 2017
मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया हमें आप याद आएंगे...
Will miss you sir #OmPuri pic.twitter.com/1kBLVFgwlf
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) January 6, 2017
मनोज बाजपेयी ने कहा कि ओम पुरी के देहांत के बारे में सुनकर शॉक्ड हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. वहीं सोनू सूद ने कहा कि आप बेहतरीन थे. हम हमेशा आपको याद करेंगे. मुझे और पूरी दुनिया को इतनी अच्छी यादें देने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.
नहीं रहे अभिनेता ओम पुरी, दिल का दौरा पड़ने से निधन, PM ने जताया दुख
सनी देओल ने भी लिखा कि ओम जी हम आपको हमेशा याद करेंगे.
वहीं आमिर खान ने दुख जताते हुए लिखा कि भारतीय सिनेमा के एक बेहतरीन कलाकार को हमने खो दिया.
Very sad.We have lost one of the finest actors of Indian cinema. Rip #OmPuri
— Aamir Khan (@Aamlr_Khan) January 6, 2017
राजपाल यादव ने भी दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि ओम पुरी नहीं रहे, इस खबर से शॉक्ड हूं. हमने एक शानदार और प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया. हम उन्हें दिल से याद करेंगे.
Shocked & saddened to wake up to the news that #OmPuri has passed. We have lost a brilliant & talented artist. You will be sorely missed.
— Rajpal Yadav (@rajpalofficial) January 6, 2017
हुमा कुरैशी ने ट्विटर पर ओम पुरी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि ओम पुरी जी नहीं रहे. कुछ दिनों पहले ही उनसे बातचीत हुई थी. वो अच्छे कलाकार थे. मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला...
Cannot believe #OmPuri ji is no more .. spoke to him a few days back .. such an artist had the privilege of working with him recently .. RIP
— Huma Qureshi (@humasqureshi) January 6, 2017
आलिया भट्ट ने लिखा कि ओम पुरी सर के जाने पर गहरा दुख हुआ. वाकई एक युग का अंत हो गया. वहीं वरुण धवन ने ट्वीट किया कि कुछ महीने पहले मैं ओम पुरी से मिला था और उनके साथ मेरी बहुत अच्छी बातचीत हुई थी. अचानक उनके देहांत से दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
Deeply saddened to hear about #OmPuri sir! He was such a huge part of the core of Indian cinema..RIP ! Truly and end of an era..
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 6, 2017
अक्षय कुमार ने लिखा है कि ओम पुरी जी के बारे में सुनकर दुख हुआ. वो बहुत ही प्रतिभाशाली एक्टर थे. कई फिल्मों उनके साथ काम करने का मौका मिलाHad meet #OmPuri sir a couple of months back only and had an amazing conversation.Saddened by his sudden demise. Rip #OmPuri ji.
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 6, 2017
Sad to hear about the passing away of the very talented Om Puri, my co-actor in many films...heartfelt condolences to the family. #RIP
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 6, 2017
वहीं छोटे पर्दे के सितारे कपिल शर्मा ने भी ओम पुरी के लिए ट्विटर पर एक इमोशनल मेसेज लिखा...
It's sad to hear about the sudden demise of a great actor n friend Om puri sahib.. may his soul Rest In Peace.
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 6, 2017
क्रिकेट जगत से भी कई नामी चेहरों ने ओम पुरी को श्रद्धांजलि दी है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप जो आपने हमारे मन में छोड़ी है, उससे आप हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. आपको हम हमेशा याद करेंगे. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
You will live in our hearts forever through the impressions you have left with your versatility. We will miss you. RIP #OmPuri
— sachin tendulkar (@sachin_rt) January 6, 2017
वहीं वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर संवेदना जाहिर करते हुए लिखा कि हमारे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक ओम पुरी के निधन पर संवेदना.
Condolences on the passing away of one of our finest ever actors #OmPuri pic.twitter.com/gBCK6mWwLF
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 6, 2017
मोहम्मद कैफ ने लिखा कि सबसे प्रभावशाली कलाकारों में से एक ओम पुरी अब हमारे बीच नहीं रहे.
राज्यवर्धन राठौर ने ओम पुरी की फिल्म 'जाने भी दो यारों' को याद करते हुए लिखा है कि आपने हमें खुश होने के कई मौके दिए.
Remembering the many moments of joy the legendary #OmPuri gave us. This, from @nfdcindia's Jaane Bhi Do Yaaron. RIP, Om Puri sa'ab. pic.twitter.com/sLZCpk69m0
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 6, 2017