ओम पुरी की दूसरी पत्नी नंदिता ने अपने और अपने बेटे ईशान की जान को खतरे में बताया है. हालांकि उनकी तरफ से ये अभी साफ नहीं हुआ है कि उनको खतरा किससे है. फिलहाल उन्होंने लेटर लिख कर मुंबई पुलिस से सिक्युरिटी मांगी है.
क्या वाकई नेचुरल थी ओम पुरी की डेथ? इन वजहों से उठ रहे हैं सवाल
मीडिया की खबरों के मुताबिक, नंदिता ने जान के खतरे की जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस को लेटर लिखा जिसे उन्होंने वकील के जरिए पुलिस तक पहुंचाया. लेटर में नंदिता ने ये लिखा है कि जिन लोगों से उनकी और उनके बेटे की जान को खतरा है वो लोग ओम पुरी की प्राॅपर्टी को कब्जे में लेने की कोशिश कर सकते हैं.
नहीं रहे अभिनेता ओम पुरी, 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन
नंदिता ने लेटर में ये पूछा है कि ओम पुरी साहब के जाने के बाद अगर वो परिवार के साथ लोखंडवाला के ऑकलैंड में शिफ्ट हो गई हैं तो किसी को दिक्कत क्यों हो रही है. बतौर पत्नी ये उनका हक है. नंदिता ने ये भी लिखा है कि कुछ लोग हैं जो ओम पुरी के फ्लैट को भी कब्जे में लेने की कोशिश में है, हो सकता है कि वो ही लोग हम पर हमला कर दें.
खबरों के मुताबिक, पुलिस को भेजे गए लेटर में नंदिता ने मांग की है कि ये फ्लैट जल्द ही उनके नाम पर कर दिया जाए और इसके बाद अगर उन्हें कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी.