लोकतंत्र और उसके चमत्कारों पर व्यंग्य करने को तैयार हैं डायरेक्टर रंजीत कपूर और विक्रमजीत सिंह भुल्लर. उनकी फिल्म 'जय हो डेमोक्रेसी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
ट्रेलर में देश के नेताओं के काम करने के तरीके को कॉमिकल अंदाज में पेश किया गया है. फिल्म के किरदारों में देश के कई नेताओं की झलक साफ तौर से देखी जा सकती है. फिल्म में ओम पुरी पांडे जी नाम का किरदार अदा कर रहे हैं. इसके अलावा रामलिंगम नाम के किरदार में अन्नू कपूर हैं. राजनीतिक कॉमेडी पर आधारित यह फिल्म 24 मार्च 2015 को रिलीज होने जा रही है.
देखें फिल्म 'जय हो डेमोक्रेसी' का ट्रेलर: