scorecardresearch
 

नहीं रहे ओमपुरी, सलमान के साथ की अंतिम फिल्म की शूटिंग

इस साल ओम पुरी दर्शकों को तीन फिल्मों में दिखेंगे. कबीर खान की 'ट्यूबलाइट' उनकी अंतिम रिलीज होने वाली फिल्म होगी.

Advertisement
X
ओम पुरी
ओम पुरी

Advertisement

ओम पुरी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग का नमूना हमें इस साल कुछ फिल्मों में देखने को जरूर मिलेगा.

अर्धसत्य से आस्था और हेराफेरी से बजरंगी, ओम पुरी की 10 बेस्ट फिल्में

13 जनवरी को ओम पुरी की 'रामभजन जिंदाबाद' रिलीज होने वाली है. यह एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में ओम के साथ जगदीप, कुलसभूषण खरबंदा, अभय जोशी, श्वेता भारद्वाज भी नजर आएंगे. फिल्म को रंजीत गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.

उसके बाद ओम पुरी की दूसरी फिल्म 'वायसराय हाउस' मार्च में आएगी. यह फिल्म ब्रिटिश-इंडियन हिस्टोरिकल ड्रामा है और इसे गुरिंदर चड्ढ़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का संगीत एआर रहमान कंपोज कर रहे हैं.

इस साल ओम पुरी की तीसरी और अंतिम फिल्म 'ट्यूबलाइट' आएगी. फिल्म ईद में रिलीज होगी. फिल्म में ओम पुरी के साथ सलमान खान नजर आएंगे. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. कबीर खान ने ओम पुरी की मृत्यु पर ट्वीट कर शोक भी जताया है. उन्होंने लिखा है कि, 'कुछ दिन पहले तो सेट पर आप हंस रहे थे. हमने इंडस्ट्री का बेहतरीन एक्टर खो दिया है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement