scorecardresearch
 

पत्नी की किताब में खुले थे ओम पुरी की जिंदगी के राज

ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने अपनी किताब में बॉलीवुड के हरफनमौला अभ‍िनेता के कुछ राज खोल दिए थे. इस पर ओम ने नंदिता के बारे में बुरा-भला कहा था और इन खुलासों पर बहुत विवाद हुआ था...

Advertisement
X
नंदिता पुरी और ओम पुरी
नंदिता पुरी और ओम पुरी

Advertisement

ओम पुरी की फिल्में और खुद ओम पुरी हिंदी फिल्मों के लिए मिसाल बने रहे. लेकिन उनकी निजी जिंदगी विवादों से घिरी रही. जब भी ओम पुरी की बात होती है तो उनकी जिंदगी के इस पहलू का जिक्र आ ही जाता है.

नहीं रहे अभिनेता ओम पुरी, 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

पत्नी नंदिता पुरी के किताब लिखने के बाद अचानक ही उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में आ गई. नंदिता ने किताब में कई ऐसी विवाविद कहानियां लिखीं जिसके बाद ओम अपनी पत्नी से नाराज हो गए थे.

नंदिता ने ओम पुरी के जीवन पर लिखी किताब Unlikely Hero: Om Puri में कुछ ऐसी बातें लिखीं जिसे ओम ने सभी से छिपाकर रखा था.

नहीं रहे ओमपुरी, सलमान के साथ की अंतिम फिल्म की शूटिंग

Advertisement

नंदिता ने लिखा कि‍ ओम जीवनभर ऐसे माहौल में रहे जहां उनकी हमउम्र लड़कियां नहीं रहीं. फिर चाहे वो अपनी मां का घर हो या फिर मामा का. इस वजह से वो हमेशा ही अपनी उम्र से बड़ी महिलाओं की तरफ आकर्षित होते थे.

किताब में नंदिता ने कुछ ऐसे खुलासे किए जिसके बाद ओम उनसे काफी नाराज हो गए. नंदिता ने लिखा की 14 साल की उम्र में ओम 55 साल की नौकरानी की तरफ आकर्षित हुए.

अर्धसत्य से आस्था और हेराफेरी से बजरंगी, ओम पुरी की 10 बेस्ट फिल्में

फिल्मों में अपनी धारदार एक्टिंग की धाक जमाने वाले ओम पुरी इस समय जिंदगी के सबसे मुश्किल दोराहे पर खड़े थे जहां वो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे. वह अपनी पत्नी पर बुरी तरह भड़क गए थे.

ओम ने इसकी सफाई में कहा थी कि जब उनकी बीवी ने उनसे कहा कि वो उन पर किताब लिखना चाहती हैं तब उन्होंने ही उसकी इजाजत दी थी. लेकिन किताब लिखते समय नंदिता ने उसकी Manuscript का एक भी पन्ना पढ़ने नहीं दिया था. ओम ने कहा कि उन्हें नहीं पता थी कि उनकी पत्नी कुछ ऐसे राज खोल देंगी. वो शायद ये भूल गई कि मेरी भी समाज में कुछ इज्जत है. और मैंने ये इज्जत पाने के लिए मेहनत की है.

Advertisement

नंदिता ने किताब में इस बात का जिक्र भी किया था कि ओम पुरी एक समय पर अपनी नौकरानी की बेटी पर फिदा थे और उससे शादी भी करने वाले थे. हालांकि बाद में इस अभ‍ि‍नेता ने अपना इरादा बदल दिया था.

ओमपुरी के निधन पर सदमे में बॉलीवुड, यूं दी श्रद्धांजलि...

 

Advertisement
Advertisement