scorecardresearch
 

दूसरी पत्नी-बच्चे करते थे परेशान, इस वजह से ओम पुरी आए पहली पत्नी के करीब

बॉलीवुड के वरिष्‍ठ एक्टर ओम पुरी की मौत पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. पहली पत्नी के भाई ने किए कई बड़े खुलासे...

Advertisement
X
ओम पुरी
ओम पुरी

Advertisement

ओम पुरी की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. रोज एक नई बात सामने आ रही है. ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर के भाई अन्नू कपूर ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उनका कहना है कि ओम पुरी की बीवी और बच्चे उन्हें परेशान करते थे इसलिए वो अपनी पहली पत्नी सीमा से दोबारा संपर्क में आए.

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अन्नू ने कहा कि ओम पुरी ने जब उनकी बहन सीमा को तलाक दिया था तो वो उससे बहुत आहत हुई. उन्होंने ये भी कहा कि सीमा और नंदिता के बारे में बहुत कुछ है बताने के लिए, लेकिन अभी यह ठीक समय नहीं है. अन्नू कपूर ने यह भी बताया कि हम लगातार मुंबई पुलिस के संपर्क में हैं. मेरी बहन पुलिस जांच में सहयोग करेगी, जो भी पूछताछ करनी है, पुलिस कर सकती है.

Advertisement

अन्नू कपूर ने कहा कि यह हाई प्रोफाइल मैटर है, इसलिए पुलिस भी अपनी जांच सही तरह से करेगी. यह नैचुरल डेथ है या फिर कुछ और इसका पता पुलिस लगाएगी.

पढ़ें: क्या वाकई नेचुरल थी ओम पुरी की डेथ?

ऐसी भी खबरें आई हैं कि ओम पूरी का फोन उनकी दूसरी पत्‍नी के पास से बरामद किया गया है लेकिन अभी इस बात की पुष्‍ट‍ि नहीं की जा सकी है. पुलिस की शुरुआती जांच में ओम पुरी का मोबाइल नहीं मिल रहा था और जब पुलिस ने इस बारे में उनकी दूसरी पत्‍नी नंदिता पुरी से बात की तो उन्‍होंने भी इनकार कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की और इसकी आखिरी लोकेशन वर्सोवा मिली जहां नंदिता रहती हैं. पुलिस ने दोबारा नंदिता से मोबाइल के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि मोबाइल उनके पास ही है. पुलिस ने जब नंदिता से फोन मांगा तो पहले उन्होंने देने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह फोन थाने में ही जमा करेंगी. हालांकि उन्होंने पुलिस को फोन सौंपने से पहले उसे फॉर्मेट कर दिया था.

पुलिस फोन से ये देखना चाहती है कि आखिरी समय में उनकी किससे बात हुई और जब अटैक आया तो उन्होंने किसी को फोन किया या नहीं? 

Advertisement


पढ़ें: दूसरी पत्‍नी के पास मिला खोया फोन

Advertisement
Advertisement