ओम पुरी की मौत के बाद उनकी पहली पत्नी सीमा कपूर उन्हें काफी याद करती हैं. हाल ही में सीमा ने स्पॅाटबॅायई की टीम को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं ट्यूबलाइट जरुर देखूंगी क्योंकि उस फिल्म में ओम हैं. बता दें कि 'ट्यूबलाइट' ओम पुरी की आखिरी फिल्म थी.
सीमा और ओम में होती थी लुक्स को लेकर बात
जब सीमा से उनके रोल के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ओम अपने रोल को लेकर लिए काफी उत्साहित थे खासतौर पर वे अपने गेटअप को काफी सीरियसली ले रहे थे. वो अक्सर मुझसे अपने लुक के बारे में पूछा करते थे. हम दोनों को लगता था कि इस लुक में ओम, पूरी तरह से स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद लग रहे हैं.
'ट्यूबलाइट' first look: फौजी अवतार में नजर आएंगे सलमान?
अटेंशन कटरीना! पापा सलीम के साथ सलमान ने यूलिया को दिखाई टयूबलाइट