scorecardresearch
 

ओमपुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर बोलीं, मैं उन्हें रोज देखती हूं...

ओम पुरी की डेथ के बाद से उनकी वाइफ सीमा काफी अकेला महसूस करती हैं और एक बार फिर उन्होंने अपने पति को याद करके कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आप भी रो पड़ेंगे... 

Advertisement
X
सीमा कपूर और ओम पुरी
सीमा कपूर और ओम पुरी

ओम पुरी की मौत के बाद उनकी पहली पत्नी सीमा कपूर उन्हें काफी याद करती हैं. हाल ही में सीमा ने स्पॅाटबॅायई की टीम को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं ट्यूबलाइट जरुर देखूंगी क्योंकि उस फिल्म में ओम हैं. बता दें कि 'ट्यूबलाइट' ओम पुरी की आखिरी फिल्म थी. 

सीमा और ओम में होती थी लुक्स को लेकर बात
जब सीमा से उनके रोल के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ओम अपने रोल को लेकर लिए काफी उत्साहि‍त थे खासतौर पर वे अपने गेटअप को काफी सीरियसली ले रहे थे. वो अक्सर मुझसे अपने लुक के बारे में पूछा करते थे. हम दोनों को लगता था कि इस लुक में ओम, पूरी तरह से स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद लग रहे हैं.

Advertisement

'ट्यूबलाइट' first look: फौजी अवतार में नजर आएंगे सलमान?

ओमपुरी ने की थी 2 शादियां
अगर ओमपुरी की निजी जिंदगी की बात की जाए तो ओम पुरी ने पहली शादी सीमा कपूर से की थी. लेकिन उनके रिश्तों में खटास आने के कारण उन्होंने सीमा को तलाक दे दिया. इसके बाद ओम ने 1993 में नंदिता कपूर से शादी की जिनसे उन्हें एक बेटा इशान पुरी हुआ. लेकिन नंदिता से भी उनका रिश्ता टूट गया. कहा जाता है कि ओम नंदिता पर हाथ उठाते थे जिसकी वजह से नंदिता ने 2013 में उन्हें तलाक दिया.

अटेंशन कटरीना! पापा सलीम के साथ सलमान ने यूलिया को दिखाई टयूबलाइट

सीमा संग बिताया अपना अाखिरी वक्त
इसके बाद ओमपुरी काफी अकेले हो गए थे इसलिए एक वक्त के बाद वो वापस अपनी पहली पत्नी सीमा के साथ रहने लगे. अपने आखिरी वक्त में भी ओम सीमा के साथ ही रहते थे. शायद ये ही वजह है कि सीमा आज भी उन्हें काफी मिस करती हैं.

 नहीं रहे अभिनेता ओम पुरी, 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

 

Advertisement
Advertisement