अपनी इस तस्वीर को देखने के बाद तो शाहरुख शायद खुद को भी ना पहचान पाएं. इनदिनों इंटरनेट पर शाहरुख की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
व्हाट्स ऐप पर वायरल हो रही इस तस्वीर के साथ यह दावा किया जा रहा है कि शाहरुख की यह तस्वीर मुंबई के 'ब्रीच कैंडी' हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी के दौरान क्लिक की गई है. शाहरुख इस तस्वीर में काफी बूढ़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर कुछ लोगों का कहना है यह भी कहना है कि यह तस्वीर फोटोशॉप की गई है जिसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि सुपरस्टार शाहरुख कुछ साल बाद कैसे नजर आएंगे.
यह बात सही है कि इस तस्वीर में शाहरुख ही हैं लेकिन यह लुक उनका असल लुक नहीं हैं. दरअसल शाहरुख की यह तस्वीर एक एड फोटोशूट के दौरान ली गई है जिसमें शाहरुख विग और मेकअप के साथ नजर आ रहे हैं. इस लुक में शाहरुख को पहचानना वाकई मुश्किल है.