हाल ही में इंडस्ट्री का एक चौंकाने वाला सच सामने आया है. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने एक ऑडियो टेप ट्विटर पर जारी कर इस बात का खूलाया किया है कि फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी फिल्म 'एे दिल है मुश्किल' के बारे में अच्छे रिव्यू देने के लिए केआरके को 25 लाख रुपये दिए हैं.
अजय देवगन ने ट्विटर पर इस ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, 'यहां जानें क्या कह रहे हैं स्वघोषित नंबर 1 क्रिटिक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कमाल आर खान.'
Hear what self proclaimed no. 1 critic and trade analyst Kamaal R Khan has to say. https://t.co/wRc7moSlsZ
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 1, 2016
यह ऑडियो क्लिप वाकई हैरान करने वाली है. इस फोन रिकॉर्डिंग में अजय देवगन के मैनेजर और बिजनेस पार्टनर कुमार मंगत पाठक और केआरें की बातचीत शामिल है. अजय देवगन की ओर से अपने मैनेजर के जरिए केआरके को करवाए गए इस फोन कॉल में वह केआरके से जब यह सवाल पूछ रहे हैं कि उन्होंने 'शिवाय' के खिलाफ और करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के फेवर में ट्वीट क्यों किया? तो इस सवाल को केआके गोलमोल करते हुए सवाल का जवाब देने से कतराते नजर आ रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. केआरके कह रहे हैं कि उन्हें तो करण जौहर की फिल्म के बारे में बोलना ही पड़ेगा क्योंकि इसके लिए करण ने उन्हें 25 लाख रुपये जो दिए हैं.
Only Youngsters watch films 2-3 times and they like Ranbir kapoor, @AnushkaSharma n Fawwad so they are going to watch #ADHM not #Shivaay!
— KRK (@kamaalrkhan) August 30, 2016
हालांकि केआरके ने अपने अगले ट्वीट्स में लिखा है कि उन्हें करण जौहर ने कोई 25 लाख रुपये नहीं दिए हैं बल्कि फोन पर उन्होंने अजय के मैनेजर को नजरअंदाज करने के लिए ऐसा बोला. केआरके ने ट्वीट में यह भी कहा कि अजय और उनके मैनेजर कुमार ने उन्हें 'शिवाय' की पब्लिसिटी के लिए रुपये भी ऑफर किए लेकिन उन्होंने कहा कि वह उनके लिए यह काम फ्री में ही कर देंगे.@kamaalrkhan budget is 125 & 70cr already cover ho chuke h.Tere source tujhe 150 budget bol ke chutiya bana rhe h.
— The Destroyer (@ajaydevgntweets) August 30, 2016
Let me clear it. Karan Johar has never paid me or asked me to bash #Shivaay n you can hear it in the tape. I said 25 Lakhs to avoid Kumar.
— KRK (@kamaalrkhan) September 1, 2016
Kumar+Ajay offered me money to bash #AeDilHaiMushkil as he is offering in the tape also but I refused. I told them that I will do it free.
— KRK (@kamaalrkhan) September 1, 2016
अजय देवगन ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस मामले की जांच करने की मांग की है. अजय देवगन ने कहा, 'मैं पिछले 25 साल से इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहा हूं और 100 से ज्यादा फिल्मों से जुड़ा रहा हूं. मेरे पिता एक प्रफेशनल एक्शन डायरेक्टर रहे हैं और इस इंडस्ट्री के साथ मेरा एक इमोशनल कनेक्शन है. इसलिए कमाल आर खान जैसे लोगों को देखकर दुख होता है जो इंडस्ट्री में वसूली कर, प्रोड्यूसर्स से पैसे खाकर फिल्मों के प्रति नेगेटिविटी फेला रहे हैं. यह बेहद दुख की बात है कि हमारी इंडस्ट्री के लोग भी इस तरह की चीजों को सपोर्ट कर फिल्म इंडस्ट्री के माहौल को खराब कर रहे हैं. मैं मांग करता हूं कि अगर करण जौहर इस मामले में शामिल हैं तो इस तरह के मामले की पूरी जांच होनी चाहिए.'
फिलहाल इस पूरे मामले पर करण जौहर की ओर से कोई ट्वीट या बयान जारी नहीं किया गया है.