scorecardresearch
 

अजय देवगन ने ऑडियो क्‍ल‍िप शेयर कर, किया केआरके और करण जौहर का पर्दाफाश

करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के फेवर में बोलने के लिए केआरके को 25 लाख रुपये दिए हैं. इस बात का खुलासा एक्टर अजय देवगन ने ट्विटर पर केआरके की एक ऑडियो क्ल‍िप जारी करके किया है.

Advertisement
X
अजय देवगन, केआरके
अजय देवगन, केआरके

Advertisement

हाल ही में इंडस्ट्री का एक चौंकाने वाला सच सामने आया है. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने एक ऑडियो टेप ट्विटर पर जारी कर इस बात का खूलाया किया है कि फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी फिल्म 'एे दिल है मुश्किल' के बारे में अच्छे रिव्यू देने के लिए केआरके को 25 लाख रुपये दिए हैं.

अजय देवगन ने ट्विटर पर इस ऑडियो क्लि‍प को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, 'यहां जानें क्या कह रहे हैं स्वघोषित नंबर 1 क्रिटिक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कमाल आर खान.'

यह ऑडियो क्ल‍िप वाकई हैरान करने वाली है. इस फोन रिकॉर्डिंग में अजय देवगन के मैनेजर और बिजनेस पार्टनर कुमार मंगत पाठक और केआरें की बातचीत शामिल है. अजय देवगन की ओर से अपने मैनेजर के जरिए केआरके को करवाए गए इस फोन कॉल में वह केआरके से जब यह सवाल पूछ रहे हैं कि उन्होंने 'शि‍वाय' के खि‍लाफ और करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्कि‍ल' के फेवर में ट्वीट क्यों किया? तो इस सवाल को केआके गोलमोल करते हुए सवाल का जवाब देने से कतराते नजर आ रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि‍ उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. केआरके कह रहे हैं कि उन्हें तो करण जौहर की फिल्म के बारे में बोलना ही पड़ेगा क्योंकि इसके लिए करण ने उन्हें 25 लाख रुपये जो दिए हैं.

Advertisement

हालांकि केआरके ने अपने अगले ट्वीट्स में लिखा है कि उन्हें करण जौहर ने कोई 25 लाख रुपये नहीं दिए हैं बल्कि फोन पर उन्होंने अजय के मैनेजर को नजरअंदाज करने के लिए ऐसा बोला. केआरके ने ट्वीट में यह भी कहा कि अजय और उनके मैनेजर कुमार ने उन्हें 'शिवाय' की पब्ल‍िसिटी के लिए रुपये भी ऑफर  किए लेकिन उन्होंने कहा कि वह उनके लिए यह काम फ्री में ही कर देंगे.

अजय देवगन ने एक आधि‍कारिक बयान जारी करते हुए इस मामले की जांच करने की मांग की है. अजय देवगन ने कहा, 'मैं पिछले 25 साल से इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहा हूं और 100 से ज्यादा फिल्मों से जुड़ा रहा हूं. मेरे पिता एक प्रफेशनल एक्शन डायरेक्टर रहे हैं और इस इंडस्ट्री के साथ मेरा एक इमोशनल कनेक्शन है. इसलिए कमाल आर खान जैसे लोगों को देखकर दुख होता है जो इंडस्ट्री में वसूली कर, प्रोड्यूसर्स से पैसे खाकर फिल्मों के प्रति ने‍गेटि‍विटी फेला रहे हैं. यह बेहद दुख की बात है कि हमारी इंडस्ट्री के लोग भी इस तरह की चीजों को सपोर्ट कर फिल्म इंडस्ट्री के माहौल को खराब कर रहे हैं. मैं मांग करता हूं कि अगर करण जौहर इस मामले में शामिल हैं तो इस तरह के मामले की पूरी जांच होनी चाहिए.'

फिलहाल इस पूरे मामले पर करण जौहर की ओर से कोई ट्वीट या बयान जारी नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement