बॉलीवुड के संजू बाबा यानि कि संजय दत्त 58 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म भूमि के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने फिल्म का नया पोस्टर और संजय का लुक रिलीज करते हुए उन्हें स्पेशल बधाई दी.
ओमंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्टर रिलीज करते हुए हैप्पी बर्थ बाबा ट्वीट किया.
भूमि का First Look, दहला देगी संजय दत्त की तस्वीर
Happy Birthday BABA. #BabaIsBack @BhoomiTheFilm #SandeepSingh #BhushanKumar @LegendStudios1 @TSeries @duttsanjay @aditiraohydari @Vanita_ok pic.twitter.com/WO4cy0GRcr
— Omung Kumar (@OmungKumar) July 29, 2017
वहीं ओमंग की वाइफ वनिता ने भी संजय को जन्मदिन की बधाई कुछ अलग ही अंदाज में देते हुए उन्हें विश किया.
Happy birthday @duttsanjay Sir 🙏 wishing you all the happiness in the world 💖 here's to you! Here's to #Bhoomi ! @OmungKumar @BhoomiTheFilm pic.twitter.com/DmEkBSz6Ez
— vanita omung kumar (@Vanita_ok) July 28, 2017
अभी कुछ दिन पहले ही संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' का टीजर पोस्टर रिलीज हो किया गया था. पोस्टर में संजय दत्त का आधा चेहरा दिख रहा है और उनके मुंह से खून निकल रहा है.
Here it is, #BhoomiTeaserPoster @duttsanjay @aditiraohydari @TSeries @LegendStudios1 @SharadK7 @TheSidhantGupta @Vanita_ok @writerraj pic.twitter.com/fmGBYpTmxh
— Omung Kumar (@OmungKumar) July 24, 2017
फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने कहा- यह पोस्टर ऑडियंस के लिए बस टीजर है. बस इंतजार करिए. प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा- मैं हमारी फिल्म का पोस्टर रिलीज कर बहुत उत्साहित हूं. कैसी भी परिस्थिती रही हो, लेकिन संजय दत्त ने पूरी निष्ठा से अपना काम किया है. संजय दत्त का ऐसा अवतार लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा.
संजय दत्त की फिल्म भूमि के सेट पर लगी आग, बाल-बाल बचीं अदिति राव हैदरी
'भूमि' एक इमोशनल ड्रामा है, जो बाप और बेटी के रिलेशन को दिखाती है. फिल्म 22 सितंबर 2017 को रिलीज होगी. फिल्म में अदिति राव हैदरी और सिद्धांत गुप्ता भी हैं. 'भूमि' के अलावा संजय 'साहब, बीवी और गैंगस्टर 3', 'तोरबाज' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे.
भूमि के बाद अब इस फिल्म में रोमांस करेंगे संजय दत्त