scorecardresearch
 

सुशांत का गाना-अभिषेक की वेब सीरीज, 10 जुलाई को मिलेंगे कई बड़े सरप्राइज

10 जुलाई यानि शुक्रवार को तीन वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. वहीं फिल्म और गानों के लुक पोस्टर रिलीज होने जा रहे हैं, जिनका फैंस को लंबे समय से इंतजार था. जानते हैं उनके बारे में.

Advertisement
X
फिल्म दिल बेचारा का एक सीन
फिल्म दिल बेचारा का एक सीन

Advertisement

कम ही ऐसा होता है जब एक ही दिन में एंटरटेनमेंट लवर्स को कई सारे सरप्राइज मिले. 10 जुलाई यानि शुक्रवार को ऐसा ही होने वाला है. ये दिन मूवी और वेब सीरीज लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है. दरअसल, 10 जुलाई को तीन वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. वहीं फिल्म और गानों के लुक पोस्टर रिलीज होने जा रहे हैं, जिनका फैंस को लंबे समय से इंतजार था. जानते हैं उनके बारे में.

दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक होगा रिलीज

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा. इससे पहले रिलीज हुए दिल बेचारा के ट्रेलर ने रिकॉर्ड बनाया है. सुशांत से जुड़ी हर याद को फैंस संजोकर रखना चाहते हैं. यकीनन ही एक्टर की आखिरी फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी सुपरहिट हो साबित हो.

Advertisement

View this post on Instagram

Here’s a tiny little glimpse of the liveliness that Manny brought and always left Kizie in complete awe. It’s my greatest privilege to bring to you, the magic of the maestro, A.R. Rahman. Our #DilBecharaTitleTrack will be out tomorrow, 12 noon! #SushantSinghRajput @arrahman @farahkhankunder @castingchhabra #SaifAliKhan @shashankkhaitan @suprotimsengupta @swastikamukherjee13 @sahilvaid24 @saswatachatterjeeofficial @amitabhbhattacharyaofficial @foxstarhindi @disneyplushotstarvip @sonymusicindia @mukeshchhabracc

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

रिलीज हो रहीं ये 3 वेब सीरीज

शुक्रवार को एक नहीं बल्कि तीन वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा अभिषेक बच्चन स्टारर ब्रीद 2: इन टू द शैडोज़ की है. इस सीरीज से अभिषेक बच्चन और नित्या मेनन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. इसे अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा. ब्रीद 2 के अलावा जी5 पर माफिया और सोनी LIV पर अनदेखी रिलीज हो रही है. अनदेखी एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है. जबकि माफिया साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. मतलब तीनों वेब सीरीज में दर्शकों क्राइम, सस्पेंस और फुलऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

मां के सुनाए एक शेर ने जगदीप को कभी हारने नहीं दिया, क्या थी वो सीख?

प्रभास की फिल्म का लुक पोस्टर

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म का टाइटल और लुक पोस्टर भी 10 जुलाई को सुबह 10 बजे ही रिलीज किया जाएगा. अभी इस प्रोजेक्ट को प्रभास 20 नाम दिया गया है. इस मूवी को राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है. इसमें प्रभास के साथ पूजा हेगड़े दिखेंगी. प्रभास के फैंस इस प्रोजेक्ट के लेकर खासे एक्साइटेड हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#Prabhas20 . . @bhushankumar @tseriesfilms #KKRadhaKrishnaKumar @uvcreationsofficial #VamsiReddy #PramodUppalapati @praseedhauppalapati

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

पिता जगदीप को अंतिम विदा देने पहुंचे जावेद जाफरी, संग दिखा परिवार

टोनी कक्कड़-शहनाज गिल के गाने का लुक पोस्टर

बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल का जल्द ही टोनी कक्कड़ संग म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है. गाने का नाम है कुर्ता पायजामा. इस सॉन्ग का लुक पोस्टर 10 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement